भाटापारा में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने शहर के चारो ओर की गई बैरिकेटिंग्स
भाटापारा से 'डी पी रात्रे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
भाटापारा। सोमवार 12 अप्रैल को लॉकडाउन का पहला दिन शहर के प्रमुख चौक चौराहो जैसे महारानी चौक ,फौव्वारा चाैक, मंडीचौक, नयाबस स्टैण्ड, महासती मंदिर मार्ग , सदरबाजार ,हटरीबाजार, मातादेवालय मार्ग,लालबहादूर शास्त्री ,चारो दिशाओं में पुलिस प्रशासन व नगर प्रशासन व्दारा बैरिकेडिंग की गई है। आने-जाने वाले लोगों से जानकारी ली जा रही है। बेवजह घर से निकलने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है। जिसके कारण
आज प्रथम दिवस नगर में लोगो की आवाजाही नही दिखी व पूरी तरह से लोग इस दूसरे चरण के कोरोना संक्रमण के चैन को तोडने हेतु जिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन को सहयोग प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे है।विदित हो कि छत्तीसगढ प्रदेश कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जिला प्रशासन के द्वारा दिनांक 11 अप्रेल शाम से 21 अप्रैल सुबह तक लॉकडाउन लगाया गया है। कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना 90 से 100 के आसपास भाटापारा विकास खंड में सामने आ रहे हैं।
जनप्रतिनिधि ,प्रशासनीक अमला व चिकित्सको ने नगर वासियों से की अपील
क्षेत्रीय विधायक शिवरतनशर्मा , गृहनिर्माण मंडल के सदस्य सतीश अग्रवाल,पूर्व मंडी उपाध्यक्ष रमेश यदु , प्रदेश सचिव गणेश ध्रुव, प्रदेश सचिव सुशील शर्मा ,एसडीएम इंदिरा देवहारी , नगर निरीक्षक विजय चौधरी, ग्रामीण थाना प्रभारी राम अवतार ध्रुव, नगरपालिका अधिकारी आशीष तिवारी ,
सिविल सर्जन डॉ राजेश अवस्थी ,डॉ राजेन्द्र , डॉ विकास आडिल, आदि , नगर के जनमानस से अपील की है कि जिला प्रशासन व्दारा लॉकडाउन लगाया गया है ।जिसे आपसभी मिलकर सफल बनाये कोरोना के चैन को तोडे ,इस चेन को तोडने में मदद करें साथ ही इन सभी ने आमजनमानस से निवेदन किया है कि ज्यादा सेे ज्यादा वैक्सीन लगाने के लिये लोगों का प्रेरित करे वैक्सीन लगाने से खतरा है जैसे भ्रम की स्थिति को दूर करें
इन सभी ने कहा :- वेक्सीन लगाने से जान बचाने की स्थिति संभव हो पाती है ,इन्होने सभी आम ,जनमानस से निवेदन किया है कि सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें मास्क को अपने जीवन का अनिवार्य अंग बनाये प्रत्येक दिन मास्क लगाकर ही कोई काम करें सेनीटाईजर का उपयोग करते रहे बार बार हाथ धाेते रहे ।
No comments:
Post a Comment