आशीष जैन बने जोगी कांग्रेस के बेमेतरा जिला अध्यक्ष - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, April 14, 2021

 

आशीष जैन बने जोगी कांग्रेस के बेमेतरा जिला अध्यक्ष

बेमेतरा /नवागढ़ से 'अमर तिवारी' और 'दुजेय साहू' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 


बेमेतरा। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर रेणु जोगी और विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह के मार्गदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रदेश कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जिसमें बेमेतरा जिला अध्यक्ष के रूप में आशीष जैन को नियुक्त किया गया है।आशीष जैन की नियुक्ति से कार्यकताओ में भारी उत्साह है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता उबारन दास बर्मन ने कहा कि आशीष जैन जैसे युवा उर्जवान नेतृत्व मिलने से संगठन को बेमेतरा जिले में मजबूती मिलेगी जैन को बधाई देने वालोंं में उबारन दास बर्मन,मनोज नवरंगे,पुरुसोत्तम् श्रीवास,जगजीवन महिलांगे,बलराम सेन,अशोक रात्रे, सुरेन्द्र नेगी सहित  कार्यकर्तओं ने पार्टी सुप्रीमो आभर व्यक्त किया है।


No comments:

Post a Comment