फलक फाउंडेशन मंच द्वारा चैत्र नवरात्र पर 47 वां अॉनलाइन भजन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, April 14, 2021

 

फ़लक फाउंडेशन मंच द्वारा चैत्र नवरात्र पर 47 वाँ ऑनलाईन भजन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

(निठोरा):- परमानंद निषाद"प्रिय"

'हमसफर मित्र न्यूज'। 



गत मंगलवार को फलक फाउंडेशन बैनर तले हुए नवरात्र भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 4 दर्जन के ज्यादा कवि,कवियित्रीयों ने अपनी भजन प्रस्तुत किये। फलक फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ नेहा इलाहाबादी के अनुसार कवि सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कोटा राजस्थान से पधारे आदरणीय विष्णु शर्मा हरिहर जी ने देवी माँ के प्रति प्रेम पर प्रकाश डाला । कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में फलक फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक परम पूज्य श्रद्धेय विनय कुमार जी महराज के उपस्थित पर दिव्य सानिध्य का आशिर्वाद प्राप्त हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में आदरणीया निर्मला आर्या ने भजन प्रतियोगिता में चार चाँद लगा दिया। विशेष अतिथि व निर्णायिका के रूप में विदिशा मध्यप्रदेश से पधारे आदरणीया साधना श्रीवास्तव बोध जी व मुजफ्फरपुर उत्तर प्रदेश से पधारे आदरणीया सुशीला जोशी जी ने भजन प्रतियोगिता की अध्यक्षता की जबकि लंदन से पधारे आदरणीय सरफराज सूबेदार जी ने आए अतिथियों का स्वागत किया एवम सऊदी अरब से पधारे आदरणीय फिरोज़ सोनू शेख ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया । 

डॉ नेहा इलाहाबादी के अनुसार कार्यक्रम का संचालन आदरणीया गरिमा त्यागी जी ने किया। इस भजन प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक कवि एवं कवियित्रीयाँ उपस्थित रहे। सभी उपस्थित रचनाकार है:- रजनी शर्मा अध्यापिका दिल्ली,निरुपमा त्रिवेदी शिक्षिका, इंदौर, साधना  श्रीवास्तव विदिशा,रमा बहेड हैदराबाद,कविता मोदी,कुमारी चन्दा देवी स्वर्णकार जबलपुर मध्यप्रदेश,डॉ विनोद कुमार शकुचन्द्र, रोहतक, हरियाणा,सुशीला जोशी,विद्योत्तमा, मुजफ्फरनगर,नेहा जग्गी,दिल्ली,पुरूषोत्तम शाकद्वीपी उदयपुर राजस्थान,बृज किशोरी त्रिपाठी गोरखपुर उप्र ;नीलम पान्डे गोरखपुर उप्र,विष्णु शर्मा हरिहर कोटा राजस्थान,सुखमिला अग्रवाल,

“भूमिजा” मुम्बई,संगीता शर्मा कुंद्रा, चण्डीगढ़,डॉ शशि कला अवस्थी इंदौर,नरेंद्र कुमार शर्मा शिमला हिप्र,रजनी शर्मा दिल्ली,अमर नाथ सोनी सीधी मप्र,निर्मला आर्य कोटा राजः,प्रो डॉ दिवाकर दिनेश गौड़ गोधरा गुजरात,निशि श्रीवास्तव (लखनऊ) ,तारा प्रजापति "प्रीत" जोधपुर (राज०),श्वेता सिन्हा आयोवा अमेरिका,मनोज कुमार पांचाल'मन', पालनपुर,मीनाक्षी त्रिवेदी 'मौनी'बड़ोदरा, गुजरात आदि।


No comments:

Post a Comment