असंगठित कामगार कांग्रेस का राष्ट्रीय स्तर पर सोशल मीडिया प्रशिक्षण आयोजित... - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, April 24, 2021

 

असंगठित कामगार कांग्रेस का राष्ट्रीय स्तर पर सोशल मिडीया प्रशिक्षण आयोजित

पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



अरबिंद सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आज छत्तीसगढ़ अंसगठित कामगार सोशल मीडिया प्रभारियों एवं जिला अध्यक्षों के प्रथम प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन मीटिंग आयोजित की गई। 

 जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय ने छत्तीसगढ़ असंगठित कामगार कांग्रेस के सोशल मीडिया के कार्यों में छत्तीसगढ़ की भूमिका को सराहा व वर्तमान समय में सोशल मीडिया के बहु आयामी महत्व के विषय में विस्तार से चर्चा की तथा ब्लॉक बूथ स्तर पर तेजी से सोशल मीडिया की टीम का और ज्यादा विस्तार समय सीमा में करने का निर्देश समस्त छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया प्रभारियों को दिया। 

 इस अवसर पर राष्ट्रीय असंगठित कामगार कांग्रेस के सोशल मीडिया इंचार्ज कमल सांगवान जी ने भी टि्वटर फेसबुक इंस्टाग्राम का ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक प्रयोग किस प्रकार किया जाए। इस पर विस्तार से चर्चा कि, असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री आलोक पांडे जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय को वर्तमान समय में लॉक डाउन और कोरोना काल में असंगठित कामगार कमेटी के सोशल मीडिया ने जो गतिविधियां कि तथा समस्त सोशल मीडिया प्रभारी को जो जवाबदारी दी गई उससे अवगत करवाया । भविष्य में सोशल मीडिया में कैसा कार्य करना है। किस प्रकार सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस, असंगठित कामगार कांग्रेस के कार्यो को,आम जनता के मुद्दों को,मजदूरों से जुड़े हुए मुद्दों को असंगठित कामगार कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारियों को कैसे प्रभावशाली ढंग से उठाना है और गति देना है यह समझाया। 

 इस अवसर सोशल मीडिया सेक्टर प्रभारी असंगठित कामगार कांग्रेस गुरदीप सिंह प्रदेश सोशल मीडिया इंचार्ज सत्यम शुक्ला ईशान ठाकुर अजय काले विनय पाठक  भी उपस्थित थे। इस मीटिंग में समस्त जिला अध्यक्षों ने अपने अपने जिले व ब्लॉक में सोशल मीडिया की टीम में ज्यादा विस्तार करने व मातृ शक्ति को ज्यादा अवसर देने की बात कही। 

 जिला अध्यक्षों ने कार्यकर्ताओ की समस्या व जो जो गतिविधि सोशल मिडीया में की जा रही है।उससे राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय एवं प्रदेश अध्यक्ष को अवगत करवाया। बहुत ही जल्द पुनः यह मीटिंग सोशल मीडिया में आयोजित की जावेगी राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय ने सभी को धन्यवाद प्रेषित करते हुए  असंगठित कामगार कांग्रेस संगठन को अपनी शुभकामनाये दी। 

No comments:

Post a Comment