कलेक्टर के आदेश की उड़ रहे हैं धज्जियां पेट्रोल पंप मालिक बेच रहे हैं धड़ल्ले से आम नागरिकों को पेट्रोल व डीजल
पं. गणेशदत्त राजू तिवारी
'हमसफर मित्र न्यूज'।
बिलासपुर- लॉकडाउन प्रभावशाली तरीके से रहे इसमें फ्यूल पंप ऑपरेटर की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है । और इस भूमिका को शहर के भीतर स्थित पेट्रोल पंप पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं किंतु ग्रामीण क्षेत्रों में और हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर पूरी मनमानी चल रही है। बिल्हा क्षेत्र में दो पेट्रोल पंप पर कलेक्टर के आदेश की खुली अवहेलना होते दिखी। रहंगी के आगे मुख्य मार्ग पर स्थित मोहतरा के सुरेश फ्यूल ने 5 मार्च से ही काम शुरू किया है और इन्हें नियमों को तोड़ने की हवा लग गई पेट्रोल पंप बिना आईडी देखें एक मोटरसाइकिल सवार को 100 रुपए का पेट्रोल बेचा और उसके पहले एक बड़ी केन में डीजल भी भरा जब पूरी रिकॉर्डिंग के साथ पेट्रोल पंप मैनेजर से बात की गई तो उसने बाहर के कर्मचारियों पर जिम्मेदारी डाल दी । कर्मचारी का कहना था कि 112 के स्टाफ शशिकांत से फोन पर निर्देश मिला था इसलिए पेट्रोल दिया। गया। लेकिन डीजल क्यों दिया उसका कोई स्पष्टीकरण नहीं था। 112 के निर्देश पर पेट्रोल दिया जाएगा ऐसी कोई कंडिका कलेक्टर के आदेश में तो टाइप नहीं थी। इसी तरह बिल्हा के मुख्य मार्ग पर स्थित राधे राधे बोल के कर्मचारी सरपंच के निर्देश पर पेट्रोल बेचते पाए गए दोनों पंप की अनियमितता की जानकारी बिल्हा एसडीएम महोदय को दे दी गई थी। लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की जांच या कार्यवाही नहीं हुई है उसी तरह हाईवे पर भी एक से अधिक पेट्रोल पंप पर इसी तरह की अनियमितता देखी गई ऐसा लगता है कि पेट्रोल पंप के कर्मचारी कलेक्टर के आदेश से अधिक 112 और सरपंचों के निर्देश पर चलते हैं।
No comments:
Post a Comment