छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के प्रदेश सचिव रहे अनुप सरकार का आकष्मिक निधन
'हमसफर मित्र न्यूज'।
बिलासपुर। अत्यंत दुखद समाचार...... अनूप सरकार जी अब हमारे बीच नहीं रहे , आज शाम उनका आकस्मिक निधन हो गया वह रेलवे कर्मचारी थे , वे छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के प्रदेश के सचिव थे अत्यंत मृदुभाषी एवं समाज के उत्कृष्ट सेवक दुर्गा उत्सव समिति के सक्रिय सदस्य के निधन से हम सभी को समाज को एवं उनके परिवार को अपूरणीय क्षति हुआ है , यह दुखद समाचार शनै शनै जैसे ही फैल रहा है समाज के लोगों को हमारे मोहल्ले के निवासियों को जान पहचान वाले सभी को कतई विश्वास नहीं हो रहा है अत्यंत कम उम्र में उनके निधन से हम सभी स्तब्ध हैं , भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें , उनके परिवार को इस दुखद परिस्थिति में शक्ति दे....
No comments:
Post a Comment