24 अप्रैल : जानिए आज के राशिफल में आपका भविष्य... - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, April 24, 2021

 जय श्री परशुरामजीः

24 अप्रैल का राशिफल एवं पंचांग 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


 चैत्र शुक्ल पक्ष,द्वादशी तिथि, 07:17 PM तक उपरांत त्रयोदशी,दिन शनिवार,नक्षत्र पूर्व फाल्गुनी 06:22 AM तक उपरांत उत्तर फाल्गुनी 04:23 AM तक उपरांत हस्त ,ध्रुव योग 11:42 AM तक, उसके बाद व्याघात योग ।

 राहु 09:13 AM से 10:49 AM तक है ।

 आज प्रदोष व्रत रहें।आज पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र है। आज भगवान शिव जी की उपासना के साथ हनुमान जी की पूजा भी करें। आज तिल व उडद का दान करें।आज काले वस्त्र के दान का बहुत महत्व है। आज  हनुमान जी की विधिवत पूजा करें व बजरंगबाण का पाठ करें। आज पीपल को जल दें। आज सुन्दरकाण्ड के पाठ करने का अनन्त पुण्य है।आज शनिवार है। आज चन्द्रमा सिंह में हैं।

 आज का राशिफल

मेष 

किसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी की व्यस्तता से मन बेचैन होगा. अपने कार्य के प्रति आप समर्पित नहीं हैं, ध्यान लगाकर काम करें. भाग्य आपके पक्ष में है, समय का भरपूर फायदा उठाएं. धन बचाने से संबंधित कुछ प्लानिंग करनी चाहिए. पैसों से संबंधित व्यवहार के कारण परिवार के लोगों को आपकी अधिक चिंता सता सकती है. किसी पुराने घनिष्ठ परिचित से लम्बे समय बाद पुन: संपर्क हो सकता है.

वृषभ 

आज अगर आप जल्दबाजी में कोई निर्णय लेंगे तो आपको उसके लिए बाद में पछताना पड़ सकता है. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. घर के बाहर ज्यादा समय व्यतीत करने से बचें. आपको एक साथ कई काम संभालने पड़ सकते हैं. किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को करने में आलस्य या ज्यादा सोच-विचार न करें. दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी.

मिथुन 

किसी के मामलों में ज्यादा दखलअंदाजी देना गलत है. अपनी वाणी से दूसरों को कष्ट न पहुंचाएं. एलर्जी या गर्मी से संबंधित कोई परेशानी उत्पन्न हो सकती है. अति व्यस्तता के बावजूद अपने परिवार और संबंधियों के लिए समय निकालना आपसी संबंधों को और अधिक खुशनुमा बनाएगा. शुभ फल के लिए गाय को आटा खिलाएं.

कर्क 

रिश्तों की मजबूती और प्रेरणा के लिए भी समय आपके अनुकूल है. दूसरों की बातों में आने से बचना होगा. इस समय विद्यार्थियों और युवाओं को अपने करियर के प्रति ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है. अनजान जातकों के ऊपर आवश्यकता से अधिक भरोसा न करें अन्यथा धोखा मिल सकता है. व्यापार मिलाजुला रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर त्वचा संबंधी दिक्कतें बढ़ सकती हैं.

सिंह 

आज आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता दिख रहा है, ऐसे में कमाई का एक हिस्सा दान करना लाभकारी होगा. पति-पत्नी के आपसी संबंधों में मधुरता रहेगी. किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो सहकर्मियों से भी अच्छा सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय मिलाजुला रहेगा. आप अपने खान-पान पर नियंत्रण रखें.

कन्या 

आपको अपनी गलतियों से सीखने की आवश्यकता है. कोई भी बड़ा निवेश करने से पहले घर के अनुभवी लोगों की सलाह जरूर लें. माता से किसी बात पर विवाद हो सकता है, वर्तमान समय में आपको शांत रहना चाहिए. परिवार में छोटे भाई-बहनों के साथ अच्छा व्यवहार रखें. कुछ अच्छी सूचनाएं मिलने का संकेत हैं.

तुला 

आज का दिन शुभ रहेगा. स्थाई इनकम के स्रोत उत्पन्न होंगे. आपकी सलाह सबके लिए लाभकारी रहेगी. किसी बात को लेकर चिंता हो सकती है लेकिन उसका जल्द ही हल मिलेगा. किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है. दोस्तों के साथ मिलकर आप कोई नया व्यापार शुरू करने की योजना बना सकते हैं, जो भविष्य में लाभदायक सिद्ध होगा. सिर दर्द और माइग्रेन की समस्या रह सकती है इस बात का विशेष ध्यान रखें.

वृश्चिक 

जिस व्यक्ति पर आपने अधिक विश्वास रखा है, उस व्यक्ति द्वारा गलत मार्गदर्शन मिलने के कारण आपका बड़ा आर्थिक नुकसान होने की आशंका बन रही है. आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा. माता के स्वास्थ्य में सुधार आएगा. सेहत संबंधी दिक्कतों में आपको गले से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहना चाहिए.

धनु 

आप हर कार्य को जिम्मेदारी से करते हैं. आज इसी आदत का आपको लाभ मिलेगा. अपनी कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. बिजनेस के महत्वपूर्ण कागज संभाल कर रखें. युवा वर्ग को सोशल मीडिया की अनुशासनहीनता से दूरी बनाकर रखनी होगी. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. कोई भी जोखिम अपने हाथ में लेने से बचना होगा.

मकर 

आप अपने सभी कार्य समय पर पूरे कर सकते हैं. आपको अपने लक्ष्य की प्राप्ति होगी. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा. किसी व्यक्तिगत बात को लेकर परिवार में तनाव रह सकता है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. व्यवस्थित दिनचर्या और योगा, व्यायाम आदि करना आपको ऊर्जावान रखेगा. आपकी सोच सकारात्मक रहेगी. आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा.

कुंभ 

जॉब में किसी भी प्रकार की लापरवाही का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. दूसरों की बातों में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं इसलिए स्वयं पर भरोसा रखें. काम की अधिकता की वजह से घर परिवार पर अधिक समय नहीं दे पाएंगे. नौकरीपेशा लोगों को ऑफिशियल यात्रा करनी पड़ सकती है. पेट से संबंधित विकार बढ़ सकते हैं.

मीन 

ये समय आप पर भारी है लेकिन कुछ बाद सब सही होगा. जरूरतमंदों को अन्न दान दें. आप कोशिश करेंगे तो हर काम में सफलता मिलने की संभावना है. किसी को लेकर कोई कमेंट न करें. किसी अतिथि का आगमन संभव है. पैसों से संबंधित चिंता सताने के कारण काम से संबंधित कोई निर्णय गलत लिया जा सकता है.


पंडित गणेशदत्त राजू तिवारी जिलाध्यक्ष
विश्व ब्राह्मण महापरिषद बिलासपुर छ.ग.।
9098571220/9977701806

No comments:

Post a Comment