16 साल का बेटा हिस्ट्रीशीटर बाप को कुल्हाड़ी से मार डाला, वजह सुनकर आप दंग रह जाएंगे... - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, April 17, 2021

 


16 साल के बेटा हिस्ट्रीशीटर बाप को कुल्हाड़ी से मार डाला 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


कोटा। राजस्थान के कोटा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां 45 साल के एक शख्स की उसी के 16 साल के बेटे ने हत्या कर दी। बेटे ने कुल्हाड़ी से काट कर पिता की हत्या कर दी। घटना इटवा पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले गैता रोड की है। मारा गया 45 साल का शख्स एक हिस्ट्रीशीटर भी था। 


   टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस की शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि संभवत: शख्स रोज अपने बेटे को यातनाएं देता था, जिससे परेशान होकर उसके बेटे ने ये कदम उठाया। मारे गए शख्स की पहतान आबिद अली के तौर पर हुई है।


   आबिद अली शराब पीने का आदि था और उसके खिलाफ कम से कम 23 केस दर्ज हैं। इसमें लूटमार और मर्डर जैसे मामले भी शामिल हैं। आदिब अली अक्सर शराब के नशे में अपनी पत्नी सहित तीन बच्चों के साथ मारपीट करता था। उसकी 17 साल की एक बेटी सहित 16 और 13 साल के दो बेटे हैं।


आबिद जब सो रहा था , तब बेटे ने किया हमला

   आबिद लगातार उन्हें घर से निकलने की धमकी भी देता था। इन बातों से परेशान होकर आदिब के 10वीं में पढ़ने वाले 16 साल के बेटे ने ही उसे मार डाला। शुक्रवार तड़के करीब 3.30 बजे आबिद सो रहा था, उसी समय उसके बेटे ने उस पर हमला किया और कुल्हाड़ी से कई वार किए। 

   हमले में बुरी तरह घायल होने के बाद आबिद ने दम तोड़ दिया। इस घटना के समय परिवार के अन्य लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नाबालिग आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

No comments:

Post a Comment