छत्तीसगढ़ चेंबर अॉफ कामर्स का चुनाव आज
पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स का चुनाव 17 मार्च की सुबह 10 से शाम पांच बजे तक व्यापार विहार स्थित त्रिवेणी सभा भवन में होगा। इसमें बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा एवं मुंगेली जिले के मतदाता मतदान करेंगे।
चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी संजय मित्तल ने त्रिवेणी भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए जानकारी दी। इसमें उन्होंने बताया कि बिना पहचान पत्र व मास्क के मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी प्रत्याशी और मतदाताओं को कोविड गाडलाइन का पालन कराना अनिवार्य है। मतदान केंद्र में आने और जाने की अलग-अलग व्यवस्था रहेगी। साथ ही मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रवेश गेट में पहचान पत्र चेक कर ही मतदाताओं को अंदर आने की अनुमति होगी। प्रत्याशी को मतदान करने के बाद दोबारा मतदान केंद्र में आने की अनुमति नहीं होगी। मतदान कैमरे की निगरानी में होगा।इस दौरान 1131 व्यपारी सदस्य मतदान करेंगे। कुल मतदान केंद्र छह होंगे। इसमें बिलासपुर के लिए दो, जांजगीर-चांपा के लिए दो, कोरबा के लिए एक केंद्र होंगे। वहीं एक केंद्र में लगभग 200 सदस्य वोट डालेंगे। मतदान कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी संयज मित्तल, छेदीलाल सराफ, घनश्याम लालवानी, रमेश वाधवानी एवं रायपुर से प्रकाश गोल्छा, संजय देशमुख आएं है। उन्होंने बताया कि पहली बार मतदान होगा। मतदान 17 मार्च की सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक त्रिवेणी भवन में होगा। सभी प्रत्याशी को अपना बूथ एट्री गेट से 100 मीटर दूरी में बनाना है। प्रत्येक वोटर को पांच वोट डालने का अधिकार रहेगा एवं सभी के अलग-अलग मत पत्र होंगे। इसमें एक प्रदेशाध्यक्ष, दो प्रदेश महामंत्री, तीन प्रदेश कोषाध्क्ष, चार जिला उपाध्यक्ष एवं पांच जिला मंत्री पद के लिए मतदान किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment