विधायक ने दिया क्षेत्रवासियो को लाखों की विकास कार्य का सौगात - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, March 17, 2021




 विधायक आशीष छाबड़ा ने दिये क्षेत्रवासियों को लाखों रुपये की विकास कार्यों की सौगात

विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्राम उघरा व ग्राम केशड़बरी एवं ग्राम बुडेरा में 85.36 लाख रुपये के कार्यो का किया भूमिपूजन

बेमेतरा से अमर तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 




बेमेतरा। बेमेतरा विधायक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उघरा व ग्राम केसडबरी एव ग्राम बुडेरा में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख़्यआतिथ्य आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा शामिल हुये...

        ग्रामवासियो के द्वारा विधायक एवं उपस्थित अतिथिगणों के का भव्य स्वागत किये..

   इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्रामवासियो को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज बड़ा हर्ष का विषय है ग्राम उघरा,ग्राम केशड़बरी एवं ग्राम बुडेरा  विकास के क्षेत्र मे स्वर्णिम दिन ऐतिसाहिक दिन है लगभग 86.36 लाख रुपयों के विभिन्न विकास कार्यो का आज  भूमिपूजन किया गया,आप सभी के आशीर्वाद से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला, विधायक बनाकर विधानसभा में भेजे है,आप सभी का चरण छूकर प्रणाग करता हु,

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के गांव-गांव तक सड़क सम्पर्क को मजबूत और आवागमन को सुगम बनाने सड़क और पुलों के कामों के लिए पिछले दो साल में तेजी आयी है। इसके साथ ही प्रदेश के पहुंच विहीन सभी शासकीय भवनों-स्कूल-कॉलेज, आंगनबाड़ी, अस्पताल, धान संग्रहण केन्द्र, सार्वजनिक उपयोग के हाट बाजार, मेला स्थलों आदि को पक्के मार्ग से मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए 19 जून 2020 को भूपेश बघेल द्वारा मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना प्रारंभ की गई है। राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ई-श्रेणी के तहत पंजीयन कराने की योजना भी लागू की गई है। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग द्वारा धरसा विकास योजना शीघ्र लागू करने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत गांव के कच्चे रास्तों (धरसों) को पक्का किया जाएगा ताकि ग्रामीण एवं मवेशी बरसात सहित सभी मौसम में सुगमता से आवाजाही कर सके।प्रदेश की आत्मा गांवों में बसती है। ग्रामीण अंचलों की समुचित विकास कांग्रेस सरकार प्रतिबद्ध है। उनके विकास को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ में धरसा विकास योजना लागू करने से ग्रामीणों को मूलभूत समस्याओं से छूटकारा मिलेगा। जब हम गांव पहुंचते हैं तो ग्रामीण व्यवस्था ऐसा होता है कि गांव का बसाहट पास-पास होता है और एक-दूसरे के घर जाने में असुविधा नहीं होती है। लेकिन जब गांव से अपने खेतों, बाड़ी, कोठार और माता देवालय, तालाब, गौठान और अन्य जाने वाली कच्चे रास्ते को हम धरसा रोड कहते हैं। अधिकतर गांवों में धरसा को विकसित करने की जरूरत है, प्रदेश के यसस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने किसानों के लिए कर्जमाफी,धान खरीदी,सुराजी गाँव,राजीव गांधी किसान न्याय योजना,और गोधन न्याय योजना जैसे अनेक योजना लागू की जिससे गाँवो को निरन्तर शक्ति मिल रही है,इसके साथ ही साथ राज्य सरकार की नीतियों का उधोक और व्यापार जगत में भी सकारात्मक असर दिखा,गोधन न्याय योजना तो प्रतीक है,की जिस तरह सरकार ने सर्वहारा के हक में एक साहसिक कदम उठाया है,गोबर बेचकर भी धन कमाया जा सकता है,प्रदेश में मुख़्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल ने सबसे पहले काम किसी काकज मे हस्ताक्षर किये है,किसान साथियों के कर्जा माफी के काकज में हस्ताकक्षर किये है धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये देने वाला पूरा देश के किसी भी प्रदेश में धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये नही दे रही है,धान का समर्थन मूल्य अगर कोई दे रहे है,वो प्रदेश के सरकार भुपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार दे रही है, मुख़्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत महिलाओं के लिये स्पेशल क्लीनिक दाई-दीदी क्लीनिक का शुभारंभ किया, है,जिसका सीधा लाभ हमारे दाई- दिदी को मिल रहा है,इस स्पेशल महिला मेडिकल मोबाईल क्लीनिक देश मे अपनी तरह की पहली अनूठी क्लीनिक है,इस क्लीनिक की गाड़ियों में केवल महिला मरीजो को हो निःशुल्क इलाज की सुविधा   मिलेगी,दाई-दीदी क्लीनिक गाड़ियों में केवल महिला स्टॉप तथा महिला डॉक्टर महिला लैब टेक्नीशियन एव महिला एएनएम ही कार्यरत रहते है,प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी के तहत गोधन न्याय योजना की भी शुरुआत की गई है जिसका लाभ सीधा ग्रामीणों को हो रहा है,प्रदेश सरकार की बहुआयामी महत्वाकाक्षी योजना नरवा,गरवा,घुरवा,बाड़ी के, अंर्तगत गोधन न्याय योजना से जिले के गौपालको किसानों और ग्रामीणों के लिये सार्थक हो रही है,योजना का लाभ उठाकर किसान गौठानो में गोबर विक्रय कर रहे है साथ ही गुणवक्ता युक्त वर्मी कम्पोस्त खाद अपने खेतों में डालकर खेतो की उर्वकता शक्ति भी बढ़ाने की ओर अग्रसर है इस योजना से ग्रामीणों में काफी उत्साह है,बारी के माध्यम से साग सब्जी के उत्पादन के साथ ही स्व:सहायता समूहों की महिलाओं आजीविका सवर्धन विविध गतिविधियां करते हुए वर्मी कम्पोस्ट खाद एव गोबर के लकड़ा व दिये तैयार करके आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रहे है।

        विधायक आशीष छाबड़ा के कर कमलो से ग्राम उघरा में सुगम सड़क योजना अंतर्गत मुख़्य मार्ग से बस्ती पहुँच मार्ग निर्माण कार्य 19.96 लाख, विधायक निधि से स्वीकृत कार्य ग्राम उघरा कबीर कुटी का अहाता निर्माण कार्य 04 लाख,कबीर कुटी का अहाता निर्माण कार्य 2.50 लाख आश्रित ग्राम डुंण्डा में कबीर कुटी का जीर्णोद्धार कार्य 03 लाख रुपये ग्राम केसडबरी सुगम सड़क योजना अंतर्गत मुख़्य मार्ग से केसडबरी बस्ती पहुँच मार्ग निर्माण कार्य 20 लाख रुपये,आश्रित ग्राम बोतका में आबादी पारा में सीमेंटीकरण कार्य एव ग्राम बुढेरा में सुगम सड़क योजना अंतर्गत मुख़्य मार्ग से बस्ती पहुँच मार्ग 20 लाख,विधायक निधि से स्वीकृत 1.50 लाख एवं नवीन पँचायत भवन निर्माण कार्य 14.46 लाख रुपये का नारियल तोड़ भूमिपूजन किये..इस अवसर पर हीरादेवी वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, टी.आर साहू सदस्य जनपद पंचायत बेमेतरा, लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, नवाज मो.खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, मिथलेष वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा,दयासिंह वर्मा,मिथलेष वर्मा, प्रवीण शर्मा,संदिप वर्मा,पार्वती मोहन वर्मा,रामसिंग वर्मा,भावसिंह राज, अनिल दुबे,मैना मांडले,मोहन वर्मा,गोपाल वर्मा, कुमुद साहू,कमल वर्मा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति देवरबीजा, भारत पटेल,झगगर चंदेल,संकट मोचन चौबे,मोती मार्कण्डे, गैरीषंकर शर्मा, नोहर देवांगन,रामसिंग साहू,रामपाल वर्मा,छत्तन मधुकर,नरायन यादव,विजय वर्मा,धारसिंह यादव सरपँच केसडबरी,गजेन्द्र वर्मा सरपँच बुढेरा,नरायण वर्मा सरपँच खम्हरिया,युवराज दुबे सरपँच घोटमर्रा,मोहन साहू,संजय धुर्वे, दीनदयाल राजपूत,प्रकाश वर्मा,लच्छू वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासि उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment