जिला महिला कांग्रेस द्वारा मनाया गया महिला सम्मान समारोह - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, March 9, 2021




 जिला महिला कांग्रेस द्वारा मनाया गया महिला सम्मान समारोह 

पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 



बिलासपुर। जिला महिला कांग्रेस बिलासपुर मे राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम जी केआह्वान वजिलाधयक्ष  अनिता लव्हात्रे के निर्देशानुसार  ब्लॉक कांग्रेस मस्तूरी व बेलगहना ब्लॉक मे आज 8 मार्च अंतराष्ट्री़य महिला दिवस पर समाज मे उत्कृठ योगदान के लिए महिलाओ का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया ।

 महिला जनप्रतिनिधी , महिला समाजसेवी ,व महिला कोरोना योद्धाओ का सम्मान करते हुए अनिता लव्हात्रे ने कहा किआज मै अपनी बहनो का सम्मान करते हुए अत्यन्त गौरान्वित महसूस कर रही हू बीता करूणा काल का संकट पूरी तरह समाप्त नही हुआ हम बहनो को आज भी सजग रहने की आवश्यकता है।

  उपस्थित महिलाओ को जिलाध्यक्ष अनिता लव्हात्रे ने कहा कि हमारे पास शिक्षा ही एसी पूजी है जो हमारे परिवार को हर क्षेत्र मे मजबूती प्रदान करती है  खास कर मै अपनी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ से आग्रह करना चाहूंगी कि अपनी बेटियो को अच्छे से अच्छा उच्च शिक्षा दिलवाये कि बेटियॉ हर क्षेत्र मे बढ चढ कर हिस्सा ले तथा आत्म निर्भर बने ।

कार्यक्रम का संचालन करते हुऐ करूणा डुगडुग ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि हमारे मुॉख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल द्वारा महिलाओ के आर्थिक विकास के लिऐ जो योजनाऐ चला रही है उसका सीधा लाभ हर महिलाओ को मिले इसका प्रयास महिला कांग्रेस करती आ रही है व आगे भी करती रहेगी ।महिलाओ के सुख दुख मे जिले की महिला कांग्रेस की टीम सदैव आपके साथ है ।

सम्मान समारोह मे उपस्थित अतिथियो ने तथा बेलगहना की मिट्ठु नवॉगाव की सरपंच प्रतिभा पैकरा ने महिलाओ का तिलक व श्रीफल व शाल देकर सम्मान किया ।


No comments:

Post a Comment