कई रोगों को दूर करने में सक्षम है गुलाब का फूल - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, March 11, 2021

 'आज का सेहत' 

कई रोगों को दूर करने में है सक्षम गुलाब का फूल 

प्रस्तुति - 'मनितोष सरकार' (संचालक /संपादक) 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 


  


 गुलाब का फूल का नाम सुनते ही प्यार भरी एहसास होने लगती है। प्रकृति की बेहद खूबसूरत सौगात रंग-बिरंगे, महकते फूल सिर्फ आंखों को ही शीतलता नहीं देते बल्कि सेहत की दृष्टि से भी लाजवाब होते हैं। फूलों की कई प्रजातियां ऐसी हैं, जिनमें घाव को भरने से लेकर त्वचा संबंधी बीमारियों को दूर करने का भी उपचार है।



गुलाब के फूलों से करें इन बीमारियों को दूर- 


1. फूलों के राजा गुलाब का भी चिकित्सा के क्षेत्र में अहम योगदान है। 


2. आयुर्वेद में गुलाब का उपयोग स्कर्वी के उपचार और गुर्दे संबंधी समस्याओं में होता है।


3. गुलाब का फूल शरीर में विटामिन सी की कमी को दूर करने में सहायक होता है। 


4. गुलाब की कलियां विटामिन सी से समृद्ध होती हैं। इन कलियों को स्कर्वी दूर करने के एक प्रमुख तत्व के तौर पर शामिल किया जाता है। 


5. गुलाब की कलियां का अर्क गुर्दे की बीमारियों की दवाइयां बनाने में भी इस्तेमाल होता है। यह मूत्र संबंधी विकारों को दूर करती हैं। 


6. इसके अलावा गुलाब की पंखुड़ियां गर्मी के कारण आए बुखार को दूर करने, शरीर को ठंडा करने और त्वचा की झाइयां दूर करने में उपयोग की जाती हैं।

No comments:

Post a Comment