रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट में रायपुर पहुंचे अभिनेता अखिलेश पांडे
अखिलेश पाण्डेय एक्टर
'हमसफर मित्र न्यूज'।
रायपुर। रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम इंडिया लीजेंड्स का उत्साहवर्धन करने पहुंचे अभिनेता अखिलेश पांडे ने आईपीएस जितेंद्र शुक्ला कोरायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में छत्तीसगढ़ के जाने-माने अभिनेता अखिलेश पांडे टीम इंडिया लीजेंड का उत्साहवर्धन करने के लिए पहुंचे इस दौरान उन्होंने सचिन के सबसे बड़े फैन सुधीर से भी मुलाकात की और उनसे बातचीत भी किए अखिलेश से जब हमने इस संदर्भ में बात की तब उन्होंने बताया कि यह छत्तीसगढ़ के लिए बड़े गर्व का विषय है की छत्तीसगढ़ में इतने बड़े अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन किया जा रहा है और छत्तीसगढ़ की जनता के लिए भी एक अच्छा अवसर है अपने चाहने वाले खिलाड़ियों का खेल पास से देखने मिलेगा इस दौरान अखिलेश ने आईपीएस जितेंद्र शुक्ला से मुलाकात की और स्टेडियम में चाक चौबंद व्यवस्था के लिए उन्हें बधाई दी और कहा कि वह सदैव ही अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने वाले अधिकारी हैं और वह जहां भी रहते हैं वहां की व्यवस्था सुदृढ़ रहती है संयुक्त कलेक्टर बजरंग दुबे व संयुक्त कलेक्टर निर्भय साहू से भी मुलाकात की और उन लोगों के द्वारा की गई प्रशासनिक व्यवस्था की तारीफ किया और कहा कि ऐसी व्यवस्थाओं से ही इस प्रकार के आयोजन सफल होते हैं बधाई दी।



No comments:
Post a Comment