छत्तीसगढ़ देशहा रजक समाज का वार्षिक सम्मेलन आदर्श ग्राम-जावलपुर, जिला-जांजगीर चाँपा में कोविड -19 का पालन करते हुए दिनाँक 07/04/2021 बुधवार को संपन्न होगा।
पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
बिलासपुर में आयोजित संभागीय पदाधिकारियों की बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा, सामाजिक कुरिति/आडंबर पर रोक, आय-व्यय, पदाधिकारी का चयन ,समाज में चयनित जनप्रतिनिधियों का सम्मान संबंधी ऐजेंडा पर व्यापक विचार -विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष काशीराम रजक ने की। संभागीय सचिव माखन निर्मलकर ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रोहित रजक, कोषाध्यक्ष बिधिराम रजक, युवा जनप्रतिनिधी बबलू रजक, राजाराम रजक, मोहित रजक, भागवत रजक, डाँ मानसिह निर्मलकर आदि उपस्थिति रहें।
No comments:
Post a Comment