सचिव निलंबित फिर भी पंचायत खाता से निकल गया 10 लाख रुपये - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, March 23, 2021

 HomeMasturi Newsसचिव निलंबित फिर भी पंचायत खाता से निकल गया दस लाख रुपए।byएस.के.लहरे—March 23, 20210

 सचिव निलंबित फिर भी पंचायत खाता से निकल गया दस लाख रुपए।

पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 



मस्तूरी। मस्तूरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत गोड़ाडीह में पूर्व सरपंच और सचिव की मिलीभगत के कारण लाखों रुपए का हेरा फेरी होने की शिकायत ग्राम पंचायत के लोगों ने की है। मिली जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत गोडाडीह के पूर्व सचिव मथुरा प्रसाद मार्शल ग्राम पंचायत गोड़ाडीह के निलंबन अवधि के दौरान पूर्व  सरपंच ललिता दिनकर द्वारा राशि आहरण किये जाने के विरूध्द शिकायत  ग्राम पंचायत के लोगों ने की है।

 ग्राम पंचायत गोड़ाडीह में वर्ष 2019-2020 में  मथुरा प्रसाद मार्शल सचिव को दिनांक 29/10/2019 को निलंबित हुआ था और निलंबन के पश्चात भी पूर्व सरपंच  ललिता दिनकर ने  सचिव का फार्जी हस्ताक्षर कर लगभग 10.00000रू. (दस लाख रूपये) से अधिक राशि आहरण किया गया हैं जो कि नियम के विरूध्द हैं। और शासन प्रशासन से धोखाधड़ी का मामला बनता है। ऐसे फर्जी और धोखाधड़ी करने वाले पूर्व सरपंच व सचिव के ऊपर उचित करवाई करने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत गोड़ाडीह के लोगों ने जनपद पंचायत सीईओ को लिखित में शिकायत कर उचित जांच करने की मांग की है।


No comments:

Post a Comment