महिला विधायक ने किया सड़क और पुल के निर्माण के लिए भुमि पूजन - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, February 6, 2021

 

विधायक ने किया सड़क और पुल के निर्माण के लिए भुमि पूजन 

रायपुर से ज्योतिष कुमार की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 



दंतेवाड़ा। ग्राम पंचायत फरसपाल में शुक्रवार को विधायक देवती महेंद्र कर्मा ने विभिन्न पंचायतों में सीसी सड़क व पुल-पुलियों का शिलान्यास व भूमि पूजन किया। ग्राम पंचायत केशापुर में मुख्य अतिथि विधायक देवती महेंद्र कर्मा, अध्यक्षता केशापुर सरपंच सोहन भवानी तथा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा व जिपं सदस्य रामुराम नेताम ने मुख्यमार्ग से सरजूपारा व मुख्यमार्ग से संतोष घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। 


इसके बाद विधायक ने फरसपाल के भट्टीपारा पहुँचमार्ग में मुरमीकरण, भंडारीपारा में मुरमीकरण तथा आलनार पंचायत में विधायक निधि से गायतापारा पहुँचमार्ग में सीसी सड़क व पुलिया निर्माण का भूमिपूजन किया। 


वहीं फरसपाल में विधायक देवती कर्मा द्वारा सामाजिक विकास के लिए कृतसंकल्पित एनएमडीसी बचेली के सहयोग से फरसपाल ग्राम पंचायत को टेन्ट/कैटरिंग सामग्री प्रदान किया। 


इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायत को टेंट सामग्री मिलने से यहां के ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी। इससे गांव के लोगों को किसी भी कार्यक्रम में कम दामों में टेंट सामग्री उपलब्ध रहेगी। सरपंच अनिल कर्मा ने पंचायत की और से समुह को टेंट की जिम्मेदारी देने की बात कही। 


इस दौरान उप महाप्रबंधक सीएसआर एनएमडीसी सुनील उपाध्याय, एनएमडीसी इंटुक अध्यक्ष देवाशीष पॉल व ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment