"किसानों के समर्थन में किया गया चक्का जाम"
बिल्हा से जयप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
बिल्हा:-
केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी तीन कृषि क़ानून लाया गया है जिसका पुरे देश में विगत दो माह से देश के किसान विभिन्न स्थानों व उचित तरीक़ों से केंद्र सरकार का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
उसी विरोध प्रदर्सन के तहत किसान आंदोलन के समर्थन में आज बिलासपुर रायपुर मुख्य मार्ग के पेंड्रीडीह चौक में बिल्हा क्षेत्र के किसानों के साथ क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री सियाराम कौशिक एवं छाया विधायक श्री राजेंद्र शुक्ला कांग्रेस कमेटी की ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती गीतांजलि कौशिक के नेतृत्व में चक्का जाम का आयोजन किया गया इस आयोजन में किसानों के साथ ही साथ आमजन का भरपूर समर्थन मिला चक्का जाम पूर्णता सफल रहा चक्का जाम के तहत एंबुलेंस वाहनों को आवाजाही में छूट दी गई चक्का जाम का समय दोपहर 12:00 से 3:00 तक आयोजित किया गया था जिसमें किसानों के साथ ही साथ कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे बिल्हा के अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री अखिलेश साहू व सीएसपी सुशील डेविड के निवेदन पर चक्का जाम समाप्त किया गया जिसमें पुलिस विभाग से हिर्री थाना प्रभारी संतकुमार साहू बिल्हा थाना प्रभारी पारस पटेल दलबल के साथ उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment