ट्रक ने मोटर साइकिल सवार को मारी टक्कर हेलमेट नही पहनने से सिर पर लगी चोट घटना स्थल पर हुई मौत।
अकलतरा तरौद मुख्य चौक के पास ट्रक की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई।
पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
अलकतरा। जांजगीर के गांव उदयबंद निवासी गोपाल चौबे मोटरसाइकिल क्रमांक CG10AA 9440 से उदयबंद से मल्हार जा रहा था। दोपहर03ः30 बजे तरौद चौक पहुंचा तभी ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मारी ट्रक की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार गोपाल चौबे की घटना स्थल पर मौत हो गई। मोटरसाइकिल सवार ने हेलमेट नही पहन रखा था।
No comments:
Post a Comment