हाईकोर्ट परिसर में महिला ने लगाई फांसी, मचा हड़कंप
पत्रकार सारथी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
बिलासपुर। चकरभाठा थाना अंतर्गत आने वाली छत्तीसगढ़ के हाईकोर्ट परिसर में आज दोपहर एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतका ज्योति यादव पति अरविंद यादव उम्र 20 वर्ष पता हाई कोर्ट कॉलोनी G10 में आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है जो रहने वाली यूपी की थी एवं पति मुंबई का रहने वाला है पति का नौकरी हाईकोर्ट में है जो एस्टेनो के पद में है दोनों के बीच में कल रात में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था पति सुबह उठकर नाश्ता बना कर खाना खाकर हाई कोर्ट निकल गया था एवं किसी कागज को बीबी के कमरे में भूल गया था जिसे लेने जब वह घर पहुंचा तो दरवाजा पत्नी द्वारा नहीं खोला गया तो इसकी जानकारी देने चकरभाटा पुलिस को थाने गया तब पुलिस घर गई महिला दरवाजा नहीं खोली तो नयाब तहसीलदार फोरेंसिक की टीम एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति में बॉडी को उतार कर कमरे में रख कर सील कर दिया गया है एवं परिवार के लोग कल सुबह आएंगे तब पंचनामा किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment