निर्मोही मां ने खेत में फेंके नवजात शिशु, ग्रामीणों ने बचाई जान - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, February 21, 2021



निर्मोही मां ने खेत में फेंके नवजात शिशु, ग्रामीणों ने बचाई जान 

गणेश प्रसाद तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 


 

सीपत । सीपत क्षेत्र में फिर मानवता को शर्मसार महिला यशोदा रात्रे ने अपने साथियों के साथ लकड़ी कर देने वाली घटना सामने आई है।

कुली कुकदा उठाने खेत गई थी । तभी महिलाओं को उसकी मार्ग में नरवा के पास खेत के मेड़ में शनिवार को किलकारी सुनाई दी।

महिलाओं ने खेत की मेड़ के सुबह एक लावारिस हालात में दुधमुंहा बच्ची मिली है।

ग्रामीणों की सहृदयता व प्रशासन की सक्रियता से उसे बचा लिया गया है। उक्त स्थल पर बच्चे के मिलने की सूचना ग्रामीणों ने डायल 112 को दी।

उसके बाद ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीपत से जांच कराकर पुलिस के सुपुर्द कर उसे चाइल्ड केयर बिलासपुर रिफर कर दिया गया।

तरफ देखा तो एक खुले आसमान के नीचे लावारिस हालात में एक नवजात बच्ची रोटी बिलखती पड़ी हुई थी।

ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना सरपंच व डायल 112 को दी। नवजात बच्ची को बचाकर ग्रामीणों के इस पुण्य कार्य की लोग सराहना कर रहें है।

सीपत क्षेत्र में ऐसी घटना लगातार बढ़ती जा रही है। इसके पहले भी 2 जनवरी को उच्चभट्ठी पटवारी पुल के पास नहर में लावारिस नवजात शिशु मिली थी। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार हालात में एक नवजात मिला था।

निर्मोही माता पिता की सुबह करीब कुली कुकदा मार्ग के बीच नरवा के को जिस उम्र में बच्ची को गोद व आँचल में रखनी पास खेत के मेड़ में लावारिस हालात में एक दुधमुंहा थी। 

उस उम्र में उसे खेत की मेड़ पर छोड़कर चले नवजात बच्ची पड़ी हुई थी जिसकी कुकदा की गए। यह फिर दिल दहला देने वाली घटना है।

No comments:

Post a Comment