दो बच्चे की मां को प्यार हो गया नाबालिग लड़का से, फिर उठाया ऐसा कदम कि... - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

.com/img/a/
Sarkar Online Center

Breaking

  

Followers

Youtube

Wednesday, February 17, 2021

demo-image

 
images-3

दो बच्चे की मां को प्यार हो गया नाबालिग लड़का से

'हमसफर मित्र न्यूज'। 


बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना पर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां दो बच्चों की मां को एक नाबालिग  लड़के से प्यार हो गया. दोनों का संपर्क रॉन्ग कॉल से हुआ था. फिर चार महीने से बातचीत करते करते वह लोग मिलने-जुलने लगे. इस दौरान तीन चार बार दोनों की सहमति से संबंध भी बना.

 

लड़का मैट्रिक का छात्र है. कैमूर जिले में कल मैट्रिक की परीक्षा देने वाला था. कई बार भभुआ और मोहनिया बुलाकर महिला के साथ संबंध बनाया, फिर महिला के परिवार वालों को पता चला तो दोनों को मोहनिया थाने ले गए.


दरअसल लड़का कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के लालापुर का रहने वाला है। जो कल से होने वाले मैट्रिक एग्जाम का छात्र भी है । पिछले दो महीने से लड़का और लड़की में फोन से बातचीत हो रहा था। फिर लड़का द्वारा लड़की को कई बार मुलाकात हुआ उसे मोहनिया बुलाया गया। जहां तीन चार बार इन लोगों का होटल में संबंध भी बना। महिला पहले से शादीशुदा है उसका एक बेटा और एक बेटी भी है। इस बात की जानकारी महिला के ससुराल वालों को जब लगा तो वह महिला को रखने से इंकार करने लगे। अब महिला नाबालिग लड़के के साथ रहना चाहती है। अब लड़का लड़की से बातचीत के अलावा संबंध बनाने से पूरी तरह इंकार कर रहा है।


महिला ने बताया चार महीना पहले कहीं से उसको मेरा नंबर मिल गया जिसके बाद इसके द्वारा मुझे फोन किया जाने लगा। मैंने कई बार मना भी किया लेकिन वह नहीं माना लगातार फोन किया जा रहा था। फिर बात होने लगा इसमें कई बार मुझे भभुआ और मोहनिया बुलाया इस दौरान तीन चार बार मेरे साथ संबंध भी बनाया ।


वहीं आरोपी नाबालिग लड़का बताता है मैं कल से होने वाले मैट्रिक का एग्जाम देने वाला हूं। एक लड़का नंबर दिया था जिससे  बात होने लगा। इसके साथ कभी संबंध नहीं बनाया चाहे तो लोग मेरा जांच करा सकता है मैं तैयार हूं ।


मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया एक शादीशुदा महिला से एक नाबालिक द्वारा संबंध बनाने की बात सामने आया है। दोनों लोग मोहनिया थाना पहुंचे थे। महिला का कहना था उसके दो बच्चे हैं कुछ दिनों से बात चल रहा था जिस बिच इन दोनों ने संबंध भी बनाया। अब यह शादी से इंकार कर रहा है। दोनों को महिला थाना भेज दिया गया है जैसा महिला आवेदन देगी उस आधार पर कार्रवाई किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *