शराब तस्करों से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, February 4, 2021

 

शराब तस्करो की मध्यप्रदेश के अवैध शराब को खपाने की कोशिश को  सकरी पुलिस ने किया नाकाम थाना सकरी एवं आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर बनाए दो अलग अलग प्रकरण ।

तखतपुर से अश्वनी यादव की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 




तखतपुर// इन दिनो शराब तस्करी के द्वारा अवैध शराब भण्डारण एवं तस्करी की घटना निरंतर प्रयास में आ रही है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध कडी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक एवं उच्च अधिकारियों द्वारा थाना सकरी क्षेत्र में अवैध शराब भण्डारण एवं तस्करी का पता तलाश किया जा रहा था जो दिनांक 04.02.2021 को  मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध रूप से मध्यप्रदेश की शराब रखकर बिक्री करने के लिये एक पुठठे के कार्टून में शराब रखकर उसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा कि सूचना पाकर थाना सकरी पुलिस स्टाफ द्वारा सूचना आबकारी विभाग के साथ साझा कर संयुक्त टीम गठित कर रेड कार्यवाही किया जो एक व्यक्ति लाखासार मोड थाना सकरी के एक खेत में पेड़ के नीचे अवैध शराब बिक्री करते मिला जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जो अपना नाम विनोद यादव पिता शोभाराम यादव उम्र 35 साल निवासी खम्हरिया थाना तखतपुर का रहने वाला बताया जिसके पास से कुल 38 पाव 06 लीटर 840 एमएल बल्क लीटर जप्त किया गया अपराध घटित करने पाये जाने से गिरफतार कर अभिरक्षा में लिया गया । प्रकरण में म.प्र के अवैध शराब भण्डारण एवं तस्करी के संबंध में पुलिस आरोपी से बारिकी से पुछताछ कर रही है । इसके पूर्व भी थाना सकरी एवं आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर दिनांक 03.02.2021 म.प्र के शराब की तस्करी करने वाले आरोपी सुकृत खाण्डे पिता जनकराम उम्र 25 साल निवासी लाखासार थाना सकरी एवं गोलू उर्फ मारकण्डे ध्रुव पिता मनराखन उम्र 26 साल लाखासार मोड थाना सकरी के विरुद्ध भी अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीयो को न्यायिक रिमाण्ड पर कारागास भेजा है । कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषन के साथ थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक  एवं आबकारी विभाग की अहम भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment