आप यूथ बिलासपुर की बैठक बेलतरा विधानसभा के डंगनिया ग्राम पंचायत में हुईं संपन्न - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, February 2, 2021

 

आप यूथ विंग बिलासपुर की बैठक बेलतरा विधानसभा के डगनिया ग्राम पंचयात मे बैठक संपन्न हुई...

बिलासपुर (बेलतरा)। संजय मिश्रा की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 


बिलासपुर /बेलतरा। आप यूथ विंग बिलासपुर की बैठक बेलतरा विधानसभा के डागनिया ग्राम पंचयात मे हुई जिसमे आम आदमी पार्टी के विचार धारा और यूथ विंग का संगठन विस्तार हेतू बैठक बुलाई गई थी जिसमे बैठक मे माननीय आप जिला संगठन मंत्री डी.सिंह जी और आप किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा जी की अध्यक्षता मे हुई और यूथ विंग बेलतरा विधानसभा का गठन भी किया गया जिसमे डंगनिया ग्राम पंचयात से कई नाम आये और 10 युवाओ ने यूथ विंग जिला अध्यक्ष के हाथ से  आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया गया जिसमे सदस्य और ग्रामवासियों सदस्य आप जिला संगठन मंत्री डी.सिंह, तखतपुर विधानसभा प्रभारी आर.एन.मिश्रा, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, यूथ जिला अध्यक्ष अनिलेश मिश्रा, यूथ जिला सचिव निकिता ठाकुर, ओम प्रकाश सूयवांशी, सुरेन्द्र कुमार, आशीष कुमार, चन्द्रशेखर कुमार, घनीराम मोहित, महेशवर प्रसाद आदि अधिक संख्या में अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


उपरोक्त जानकारी निकिता ठाकुर

यूथ जिला सचिव

आप यूथ विंग बिलासपुर के द्वारा दी गई।


No comments:

Post a Comment