सड़क सुरक्षा सप्ताह के आखरी दिन स्काऊट गाइड बच्चों ने की प्रदर्शन, वाहन चालकों को सिखाएँ यातायात नियम
बालोद से रुपेंद्र सिन्हा
'हमसफर मित्र न्यूज'।
सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बालोद ब्लॉक में झलमला तथा बालोद शहर के चौक में स्काउट गाइड के छात्र-छात्राएं अपने प्रभारियों के साथ तथा यातायात के प्रभारी एवं कर्मचारियों के साथ वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने का निवेदन किया गया हेलमेट लगाने, दो से अधिक बाइक पर ना चलने, कार चालक को सीट बेल्ट लगाने, शराब पीकर वाहन न चलाने सहित उपयोगी जानकारी वाहन चलाने वालों को दी गई। कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क लगाने सहित यातायात के नियमों का अनिवार्यता से पालन करने हेतु जागरूक किया गया। जिले के सभी विकास खंडों में क्रमश यातायात जागरूकता के बाद आज बालोद विकासखंड में बालोद शहर में यातायात सड़क सुरक्षा माह का समापन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें विकासखंड के स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने प्रभारी के साथ सहभागिता प्रदान की तथा सड़क सुरक्षा सप्ताह में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। यातायात सुरक्षा के अंतर्गत यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात विभाग के आरक्षकों को स्काउट गाइड के बच्चों ने थैंक्यू क्लैप व बैच से विशेष आभार साधुवाद दिया। डी एस पी श्री दिनेश सिन्हा जी ने बताया कि सड़क सुरक्षा यातायात माह का यह 32 वां वर्ष है जिसमें वाहन चालकों को जागरूकता संबंधी नियमों की जानकारी दी जाती है पहले यह पुलिस विभाग की ओर से सप्ताह भर का होता था लेकिन इस वर्ष यह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक एक माह का था। जिले में यातायात सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में संजारी बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा एवं डिप्टी कलेक्टर श्री एके वाजपेई जी तथा विशेष अतिथि के रूप में जिला अस्पताल के मुख्य सर्जन श्री एस एस देवदास एवं ए एस पी श्री डी आर पोर्ते उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों ने स्काउट गाइड संघ जिला बालोद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्काउट गाइड के बच्चे गणवेश में उपस्थित रहकर चौक चौराहों में यातायात के नियमों का पालन करने हेतु वाहन चालकों से निवेदन किए जो निश्चित ही यातायात प्रभारियों के लिए सहयोग की भावना दिखती है एवं स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राओं में सेवा के साथ हई सुनागरिक्ता का बोध कराती है। यातायात सड़क सुरक्षा माह में जिले के यातायात प्रभारी श्री आर एस सिन्हा जी ने बच्चों को निर्देशन दिया साथ ही साथ जिले के वरिष्ठ स्काउटर श्री के एल गजेंद्र जी को बच्चों में जागरूकता एवं जिले में स्काउट गाइड के बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर मंच में अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्काउट गाइड के जिला आयुक्त श्री गिरीश चंद्राकर जी एवं डीओसी श्रीमती प्रेमलता चंद्राकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती उमा ठाकुर स्काउट गाइड ब्लाक के प्रभारी रुपेंद्र सिन्हा, श्री चन्द्रशेखर पवार श्रीमती कमला वर्मा, बी. एस लेंडिया, कौशल साहू,श्रीमती रामेश्वरी चौधरी, बी आर पटेल, गायत्री साहू, सोनी सिंह श्रीमती हेमांशी पटेल, लक्ष्मी कोसमा, ईश्वर लाल, श्वेता मेश्राम, राजेन्द्र कुमार पटेल प्रभारी के रुप में उपस्थित रहे।



No comments:
Post a Comment