बिजली बिल में हेराफेरी कर लगाया चूना, जेई समेत दर्जनभर कर्मचारियों के खिलाफ जुर्म दर्ज
मस्तूरी में पदस्थ सहायक अभियंता अभिमन्यु कश्यप ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
बिलासपुर: बिजली बिल में हेराफेरी कर उपभोक्ताओं से वसूली करने और विुत वितरण कंपनी को चूना लगाने के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मामले में मस्तूरी पुलिस ने निलंबित जूनियर इंजीनियर समेत दर्जन भर कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत करने का अपराध दर्ज किया है।
मस्तूरी में पदस्थ सहायक अभियंता अभिमन्यु कश्यप ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दअरसल, पिछले दिनों विुत वितरण कंपनी में मस्तूरी क्षेत्र में उपभोक्ताओं के बिजली में हेराफेरी कर कंपनी को आर्थिक पहुंचाने का मामला सामने आया था।
बिजली बिल कम करने के बहाने जूनियर इंजीनियर प्रिया आमले व उनके अधिनस्थ कर्मचारियों की मिलीभगत एक सौ 86 कृषि उपभोक्ताओं के बिजली बिल की राशि 24 लाख 44 हजार 8 सौ 27 स्र्पये को बेनीफिसरी श्रेणी कृषि उपभोक्ताओं के मद में अंतरण कर दिया गया। मामला उजागर होने पर विभागीय जांच कराई गई, जिसमें जूनियर इंजीनियर प्रिया आमले को दोषी पाया गया।
जांच के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। जांच के दौरान विभागीय अधिकारियों ने उपभोक्ताओं का भी बयान दर्ज किया है। इसी तरह इस गड़बड़ी में शामिल कर्मचारियों का भी बयान दर्ज किया गया है। उन्होंने उपभोक्ताओं से ली गई राशि को जूनियर इंजीनियर को देने की बात कही है।
विभागीय जांच में बिजली बिल में हेराफेरी कर विुत कंपनी को आर्थिक हानि पहुंचाने व उपभोक्ताओं को झांसा देने का मामला सामने आया है। विभाग के अफसरों के निर्देश पर सहायक अभियंता अभिमन्यु कश्यप ने गड़बड़ी करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिस पर मस्तूरी पुलिस ने निलंबित जूनियर इंजीनियर प्रिया आमले सहित करीब दर्जन भर कर्मचारियों के खिलाफ धारा 420, 409, 34 के तहत अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है।
No comments:
Post a Comment