लाकडाउन के दौरान बंद स्कूलों में एमडीएम वितरण का मांगेंगे हिसाब
बच्चों को उनके घरों में एमडीएम के तहत दाल, चावल पैकेट में उपलब्ध कराया जा रहा था।
पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
बिलासपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते चेन को तोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने 23 मार्च से देशव्यापी लाकडाउन की घोषणा कर दी थी । लाकडाउन के चौथे चरण तक स्कूलों के पट बंद रहे। अब भी स्कूलों में अध्ययन अध्यापन बंद है। प्राथमिक और माध्यमिक शाला में पढ़ने वाले बच्चों को मध्यान्ह भोजन वितरण की व्यवस्था राज्य सरकार ने की थी। बच्चों को उनके घरों में एमडीएम के तहत दाल, चावल पैकेट में उपलब्ध कराया जा रहा था। तकरीबन नौ महीने बाद जिला पंचायत स्थाई समिति के पदाधिकारियों को एमडीएम के हिसाब की याद आई है।
17 फरवरी को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में स्थाई समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक के लिए आधा दर्जन से अधिक एजेंडा तय किया गया है। प्रमुख एजेंडा में लाकडाउन के दौरान जिले की प्राइमरी और मीडिल स्कूल में अध्ययनरत स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन वितरण का हिसाब लिया जाएगा। लाकडाउन के दौरान राज्य शासन ने स्कूल बंद होने के कारण बच्चों को उनके घरों में ही मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश जिले के कलेक्टरों को जारी किए थे। जिला प्रशासन ने जिला शिक्षाधिकारी को शासन के निर्देशांे का पालन कराने और हर महीने प्रगति रिपोर्ट सौंपने कहा था। संकुल प्रभारियों को नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा छात्रांे की दर्ज संख्या के आधार पर चावल का प्रति महीने वितरण किया जा रहा था। दाल बाजार से खरीदने की जिम्मेदारी दी गई थी। इसे लेकर विवाद की स्थिति भी बनी थी। जितनी राशि शासन स्तर पर उपलब्ध कराई गई थी बाजार में दाल की कीमत ज्यादा थी। संक्रमण के दौर में बच्चों के घर दाल चावल का पैकेट पहुंचाने की चुनौती भी कम नहीं थी। नौ महीने बाद अब जाकर जिला पंचायत के स्थाई समिति ने हिसाब मांगने के लिए जिले के सभी स्कूलों से सूची मंगाई है। इसे लेकर स्कूल के प्रधान पाठक व संकुल प्रभारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
एजेंडा जिस पर होनी है चर्चा और दी जानी है जानकारी
लाकडाउन के दौरान बंद स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के तहत सामग्री वितरण की स्कूलवार जानकारी।
विकासखंडवार शिक्षाकर्मियों के संविलियन की जानकारी। संविलियन से बच गए शिक्षाकर्मियों की सूची अलग से करनी होगी पेश।
0 स्कूलवार संलग्नीकरण की जानकारी।
0 स्कूलों में अध्ययनरत बालिकाओं को साइकिल वितरण की जानकारी।
0 विद्यालयों में लगातार अनुपस्थित शिक्षक,शिक्षिकओं की जानकारी।
No comments:
Post a Comment