नई सेक्स पोजीशन ट्राय करते युवक की मौत, मुश्किल में फंसी युवती, जानें क्या है पुरा मामला... - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, February 4, 2021

 

नई सेक्स पोजीशन ट्राय करते युवक की मौत, मुश्किल में फंसी युवती, जानें क्या है पुरा मामला 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 


नागपुर। महाराष्ट्र का नागपुर. यहां के खापरखेड़ा इलाके के एक होटल में एक कपल गया. आरोपी लड़की के मुताबिक़, नई सेक्स पोजीशन ट्राय करने के दौरान एक हादसा हुआ. जिसमें लड़के की मौत हो गई थी. घटना 7 जनवरी की थी। 

इस मामले में  लड़की को गिरफ्तार किया गया था. और मर्डर का मुकदमा चल रहा था. फिलहाल, खबर यह है कि उस महिला को ज़मानत मिल गई है. हालांकि, नागपुर ज़िला अदालत ने कुछ शर्तों के साथ यह ज़मानत दी है। 

कोर्ट ने यह ज़मानत 25 हजार रुपये के बॉन्ड  पर दी. साथ ही आरोपी महिला से खापरखेड़ा पुलिस के साथ सहयोग करने और सबूतों के साथ छेड़छाड़ ना करने के लिए कहा है. मामले में चार्जशीट दाखिल होने तक आरोपी महिला बिना कोर्ट की इजाजत के नागपुर से बाहर भी नहीं जा सकती है। 

क्या है मामला?

‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 7 जनवरी की रात को महिला और उसका साथी खापरखेड़ा इलाके के एक होटल में पहुंचे. दोनों ने वहां एक पॉर्न क्लिप देखी. इसके बाद उस पॉर्न क्लिप की तरह ही बॉन्डेज सेक्स करने का प्लान बनाया। 

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि बॉन्डेज एक तरह की पॉर्न केटेगरी है. और कई लोगों की सेक्स कल्पानाओं का हिस्सा हैं. इसके लिए जो आधिकारिक शब्द इस्तेमाल किया जाता है. वो कहलाता है BDSM. जिसका फुल फॉर्म है बॉन्डेज डोमिनेशन सेडिजम मासोकिजम. ये सेक्स की वो केटेगरी है जिसमें शारीरिक पीड़ा देकर सेक्शुअल संतुष्टि पाई जाती है। 

महिला के मुताबिक़, BDSM ट्राय करते हुए उसने कुर्सी पर बैठाकर अपने साथी के हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद एक नॉयलान की रस्सी उसके गले में डाल दी। 

थोड़ी देर बाद महिला वॉशरूम चली गई. जब वह बाहर आई तो देखा कि उसका साथी बेजान पड़ा हुआ है. महिला ने पहले भागने की कोशिश की. लेकिन फिर रूम सर्विस को बुलाकर पूरी बात बताई. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया। 

इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी जब लड़के के घरवालों को मिली तो उन्होंने महिला के ऊपर हत्या का आरोप लगाया. घरवालों ने बताया कि आरोपी महिला की शादी हो चुकी है और उसके बच्चे भी हैं. वहीं मृतक की भी पिछले साल शादी हो गई थी. इस घटना के ठीक 22 दिन पहले उसे बच्चा भी हुआ. परिजनों ने आरोप लगाया कि इससे आरोपी महिला नाराज थी. जिसके चलते उसने व्यक्ति को मारने की योजना बनाई। 

आरोपी महिला बिजनेस मैनेजमेंट ग्रेजुएट है. उसने बताया कि वह और उसका साथी मुंबई या पुणे चले जाना चाहते थे, क्योंकि परिवार के लोग उनके रिश्ते से खुश नहीं थे. इस मामले में पुलिस को दोनों की सेक्स क्लिप्स भी मिली हैं। 

BDSM की प्रैक्टिस

मेनस्ट्रीम सिनेमा में BDSM की झलक मिलती है. कुछ साल पहले आई ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ नाम की अमेरिकी फिल्म में इसे दिखाया गया है. यह फिल्म एक उपन्यास पर आधारित है. हालांकि, मेनस्ट्रीम कल्चर में BDSM को कुछेक फिल्मों और पॉर्न केटेगरी तक ही सीमित देखा गया है। 

भारत की अगर बात करें तो यहां पर यह प्रैक्टिस प्रत्यक्ष तौर पर उतनी प्रचलित नहीं दिखती है. हालांकि, मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, सीक्रेट BDSM सोसाइटीज बड़े शहरों में जरूर मौजूद हैं. मुंबई, बेंगलुरू और दिल्ली जैसे शहरों में इन सोसाइटी में काफी लोग जुड़े हुए हैं। 

क्या कहते हैं वकील?

इस मामले में अभी जांच चल रही है. ऐसे में किसी भी तरह का निष्कर्ष निकालना न्याय प्रकिया के हिसाब से सही नहीं होगा. ऐसे में हमने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील राणा वीर प्रवर से बातचीत की. हमने उनसे जानना चाहा कि आरोपी महिला के निर्दोष साबित होने की कितनी संभावना है. उन्होंने बताया-

“इस मामले में आरोपी का निर्दोष साबित होना मुश्किल नजर आ रहा है. आरोपी महिला का अपना एक वर्जन है, लेकिन इसे साबित करना बहुत मुश्किल है. खासकर तब जब कोई गवाह भी नहीं है. हालांकि, बहुत कुछ पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच पर भी निर्भर करेगा.”

उन्होंने यह भी कहा कि जैसा कि महिला ने पहले-पहल भागने की कोशिश की, यह तथ्य भी कोर्ट में उनके खिलाफ जा सकता है। 

अब न्यायपालिका किसके हक में फैलसा देती है. ये तो वक़्त ही बताएगा। 

No comments:

Post a Comment