जानवर क्रिकेट क्लब के सौजन्य से शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 8 फरवरी को
दगोरी से नितेश साहू की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
दगोरी। बिल्हा क्षेत्र के दगोरी में एक बार फिर शीतकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। दगोरी में क्रिकेट प्रेमियों को 8 फरवरी दिन सोमवार को 32 टीमों वाली क्रिकेट का रंगा रंग आयोजन शुरू होगा। इस शीतकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता स्थानीय हाई स्कूल मैदान में आयोजन किया जाएगा। अतः जो भी टीम भाग लेना चाहते हैं कमेटी से संपर्क कर सकते हैं।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में
मान्य श्री धरम लाल कौशिक जी (नेता प्रतिपक्ष छ, ग ,वि , सभा),
श्री मान अरुण साव जी ( सांसद बिलासपुर) द्वारा किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment