तीन अलग-अलग सङक दुर्घटना मे 5 घायल
थान खम्हरिया से फिरोज खान की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
थान खम्हरिया- मंगलवार को थान थान खम्होरिया क्षेत्र मे दुर्घटना का दिन रहा दोपहर 3 बजे टिपनी चौक मे मोटरसाइकिल के मुठभेड़ मे दो युवक बुरी तरह से घायल हो गये,दूसरी घटना मे नगर से एक मीटर पर साजा मार्ग मे एक कार ने मोटरसाइकिल चालक को चपेट मे ले लिया जिसमे एक युवक का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया एक तीसरी घटना में मोटरसाइकिल से थान खम्हरिया आ रहे दो युवक का मोटरसाइकिल ग्राम खाती के पास दुर्घटना हो गया जिसमे दो युवक को चोट लगी है सभी को थान खम्हरिया शासकीय अस्पताल लाया गया जहा प्राथमिक ईलाज पश्चात तीन लोगो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया सभी के हाथ,पैर और चेहरो गंभीर चोट लगी है।
No comments:
Post a Comment