स्वास्थ्य संयोजक (हेल्थ वर्कर) भी अब आंदोलन के मूड़ में
10 जनवरी को आंदोलन की रणनीति बनाने पूरे प्रदेश के पदाधिकारी आज राजधानी में करेंगे बैठक
बिल्हा से हरीश सन्नाट की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
रायपुर:- 10 जनवरी2021 रविवार। वर्षों से 2800 ग्रेडपे की बांट जोह रहे छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी भी अब आंदोलन करने के मूड़ में नजर आ रहे हैं संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश सन्नाट ने बताया कि स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले सभी 5200 उप स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ लगभग 13500 स्वास्थ्य संयोजक महिला/पुरुष (स्वास्थ्य कार्यकर्ता) वर्षों से अपनी मुख्य माँग 2800 ग्रेडपे को लेकर संघर्षरत है जो आजतक लंबित है सभी कर्मचारी पूरी कोरोना काल मे पिछले 10 महीने से बिना अवकाश के कार्य भी कर रहे शासन की सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम और योजनाओं का सफल संपादन कर रहे हैं पर उनकी मांगों पर सरकार के तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया दिखाई नही दे रही है कि ऐसे में कर्मचारी अब आंदोलन करने बाध्य हो गए हैं |
संघ के प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता, उप प्रांताध्यक्ष मिर्जा क़ासिम बेग, प्रदेश सचिव प्रवीण ढ़ीडवंशी ने बताया कि आज स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रांत स्तरीय बैठक आहूत की गई है जिसमें प्रदेश के समस्त संभाग अध्यक्ष, समस्त जिला अध्यक्ष, समस्त जिला महिला अध्यक्षों की आज बैठक आहूत की गई है जिसमें सभी की सहमति से आगे आंदोलन की रणनीति बनेगी आने वाले समय मे संघ की ओर से बड़ी आंदोलन हो सकती है आपको बता दें कि यही ग्रामीण स्तर पर अंतिम छोर तक शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन करते हैं पूरी टीकाकरण का कार्यक्रम भी इन्ही कर्मचारियों के भरोसे रहता है कर्मचारियों के आंदोलन में जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था बाधित हो सकती है |


No comments:
Post a Comment