खबर का असर - ग्राम पंचायत गोडाडीह में असामाजिक तत्वों के द्वारा की गई बेजा कब्जा पर चला जे. सी. बी. मस्तूरी तहसीलदार व पचपेड़ी थाना प्रभारी रहे मौजूद
मस्तूरी से पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
मस्तूरी। मस्तुरी छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी के अंतर्गत आने वाली गौठान निर्माण में ग्राम पंचायत गोडाडीह में असामाजिक तत्वों के द्वारा गौठान निर्माण के लिए चिन्हित किए गए जमीन पर कब्जा कर लिया गया था जिसको लेकर समस्त ग्राम वासियों ने मस्तूरी एसडीएम कार्यालय में,विगत दिनों लिखित में शिकायत किया था जिस पर आज, मस्तूरी तहसीलदार मनोज खंडे पचपेड़ी थाना प्रभारी सुनील तिर्की के मौजूदगी में असामाजिक तत्वों द्वारा की गई बेजा कब्जे पर शनिवार सुबह से शाम तक जे सी बी चलाया गया मौके पर पचपेड़ी थाना प्रभारी सुनील तिर्की स्वयं मोर्चा संभाले हुए थे और सामने खड़ा होकर आज पूरा दिन उन्होंने पूरा बेजा कब्जा हटवाया साथ साथ तहसीलदार भी मौजूद रहे मालूम हो कि गोडाडीह मे कई महीनों से बेजा कब्जा कर असामाजिक तत्वों के द्वारा गुंडागर्दी भी किया जा रहा था सरपंच के कई बार समझाने के बाद भी असामाजिक तत्वों के द्वारा हुड़दंग व मनमानी किया जा रहा था जिसको मस्तूरी अनुविभागीय अधिकारी पंकज डाहीरे ने गंभीरता से लेते हुए गौठान की जमीन पर की गई बेजा कब्जा को हटवाया और साथ-साथ सभी को हिदायत दिया कि सरकारी कामों में किसी प्रकार की दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी आपको यह भी बताते चले कि गोडाडीह सरपंच प्रतिनिधि जगदीश्वर यादव व् सभी ग्रामीणों ने पिछले दिनों इसकी शिकायत किया था, गोडाडीह सरपंच प्रतिनिधि जगदीश्वर यादव ने सभी ग्राम वासियों ने एसडीएम मस्तूरी पंकज डाहीरे तहसीलदार मनोज खांडे व थाना प्रभारी पचपेड़ी सुनील तिर्की को धन्यवाद ज्ञापित किया है और खुद सरपंच प्रतिनिधि जगदीश्वर यादव का कहना है कि अब उनका गौठान का रुका हुआ कार्य भी हो पाएगा सरकारी अधिकारियों के सहयोग से यह कार्य हो पाया है मेरे द्वारा कई बार समझाने के बाद भी वह लोग कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं थे इसलिए सभी अधिकारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद।



No comments:
Post a Comment