अभिनेता अखिलेश पांडे अरपा नदी को संरक्षित करने के लिए बना रहे हैं शॉर्ट फिल्म - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, January 29, 2021

 


अभिनेता अखिलेश पांडे अरपा नदी को संरक्षित करने के लिए बना रहे हैं शॉर्ट फिल्म

अखिलेश पाण्डेय एक्टर 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 





बिलासपुर। अखिलेश पाण्डेय एक्टर: अभिनेता अखिलेश पांडे ऐसे तो बहुत से सामाजिक कार्य करते रहते हैं और लोगों को विभिन्न विषयों पर हमेशा जागरूक करते रहते हैं अब उन्होंने बिलासपुर में बहने वाली अरपा नदी को बचाने का संकल्प लिया है और इसके लिए वह शॉर्ट फिल्म के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे इस संदर्भ में जब हमने उनसे बात की तब उन्होंने बताया कि एक समय था जब अरपा नदी में पूरे साल भर पानी रहा करता था और अब साल के 4 महीने ही अरपा नदी में पानी रहता है इसके लिए उन्होंने  फिल्मों के माध्यम से जन जागरूकता चलाने का मन बनाया है और इसके तहत उन्होंने अपने शार्ट फिल्म की शूटिंग भी स्टार्ट कर दी है इसके तहत उन्होंने नदी में जमे हुए कचरे को कैसे साफ किया जाए और नदी को कैसे स्वच्छ रखा जाए इस विषय पर फिल्म बना रहे हैं जो कि बहुत जल्द आप सभी को देखने मिलेगी अखिलेश ने बताया कि एक अभिनेता होने के नाते उनकी यह सामाजिक जिम्मेदारी है की वह लोगों को अपने शहर की नदी को बचाने के लिए प्रेरित करें और वह पूरी कोशिश करेंगे जिससे कि लोग सामने आए और नदी के संरक्षण में अपनी सहभागिता निभाएं अखिलेश के इस फिल्म में डीओपी हिमांशु कवर व सुमित हैं इनके अलावा फिल्म में अनिल शुक्ला नियंता भदोरिया काशवी पांडे आदित्य पांडे भी इस फिल्म में नजर आएंगे और यह फिल्म बहुत ही जल्द आप सभी को देखने मिलेगी। 


No comments:

Post a Comment