डीजीपी ने किया थाना प्रभारी को सस्पेंड
मल्हार से पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
बिलासपुर। थाना प्रभारी सस्पेंड-DGP अवस्थी ने किया थाना प्रभारी को सस्पेंड,शराब की अवैध बिक्री, अवैध परिवहन और तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण ना करने पर कार्रवाई
डीजीपी डीएम अवस्थी ने बिलासपुर के पचपेड़ी थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। डीजीपी ने पचपेड़ी थाना प्रभारी सुनील तिर्की के विरूद्ध शराब की अवैध बिक्री, अवैध परिवहन और तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण ना करने पर निलंबन की कार्रवाई की है। निलम्बन अवधि में निरीक्षक सुनील तिर्की को रक्षित केंद्र जिला मुख्यालय बिलासपुर में सम्बद्ध किया गया है।उल्लेखनीय है कि पूर्व में ही निर्देश जारी किए गए हैं कि शराब के अवैध परिवहन, बिक्री और तस्करी होने पर थाना प्रभारी के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।



No comments:
Post a Comment