बेरोजगार किसान मोर्चा में शामिल होने शिवसैनिक महाराष्ट्र रवाना
पहुंचे बलौदाबाजार से डी पी रात्रे की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
बलौदाबाजार। जिलाध्यक्ष संतोष यदु के निवास रावन में जिलेभर के शिवसैनिक इक्ट्ठा हुए जहाँ से कई गाड़ीयो में सैकड़ो शिवसैनिक महाराष्ट्र के लिए रवाना हुए जहाँपर पहुंचकर बेरोजगार किसान मोर्चा जो शिवसेना के प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में देवरी महाराष्ट्र से राजनांदगाँव दुर्ग भिलाई होते रायपुर पहुंच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप प्रदेश के बेरोजगारो को सरकारी व स्थानिय संयंत्र में रोजगार दिलवाने किसानो की धान खरीदी में हो रही लापरवाही जमीन का रकबा जो काटा गया हैं उससे किसान खासे परिशान हैं बोरा का प्रबंध कराने एवं बोनस व समर्थन मुल्य पर धान का पैसा का भुगतान करने जैसी प्रमुख माँगे हैं।
बलौदाबाजार जिले से जिलाध्यक्ष संतोष यदु के नेतृत्व में जिला महासचिव मनहरन साहु , भीखम यदु , जिला सचिव मुकेश साहु , ईश्वर निषाद , जिला उपाध्यक्ष शिवचंद निर्मलकर , जीतराम अनंत , ब्लाँक अध्यक्ष भुपेन्द्र दास मानिकपुरी , लक्ष्मीदास मानिकपुरी , ब्लाँक उपाध्यक्ष शिवा निषाद , रामप्यारी निषाद , सिमगा नगर अध्यक्ष डुपेश देवाँगन , हथबंद अध्यक्ष रामेश्वर जांगडे़ ढ़ेकुना अध्यक्ष रामविलाष साहु , आदित्य यदु , आत्माराम नेताम , लेखपाल देवाँगन , रितु साहु ,दिलीप निषाद , एवं शिवसैनिक उपस्थित थे।



No comments:
Post a Comment