महिला ने दर्ज कराई थी झुठा केस, अब मांगी माफी, ले ली केस वापस, जानें फिर क्या हुआ... - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, January 15, 2021

 

दूसरे के बहकावे में आकर महिला ने चिल्हाटी के पंचायत प्रतिनिधियों पर किया था झूठा केश।

ग्राम पंचायत चिल्हाटी में बीते दिनों अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पंचायत द्वारा की गई थी।

 जिसमें एक महिला द्वारा सरपंच पति सहित अन्य के ख़िलाफ़ थाने में  लिखित शिकायत की गई थी। अब अपनी गलती का माफी मांगते हुए वापस ली शिकायत।

पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 

 


मस्तूरी – विकासखंड के ग्राम पंचायत चिल्हाटी में बीते दिनों अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पंचायत द्वारा की गई थी, जिसमें एक महिला द्वारा सरपंच पति सहित अन्य के ख़िलाफ़ थाने सहित अन्य जगहों में शिकायत की गई थी कि उनके घर को तोड़ने की कार्रवाई के दौरान सभी व्यक्तियों ने उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए जातिगत गाली गलौज किया था और जान से मारने की धमकी दी गई थी।

मामले में महिला ने 15 दिसंबर 2020 को बकायदा पचपेड़ी थाने, अजाक थाने और पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। लेकिन अब उक्त मामले में शिकायत कर्ता महिला द्वारा ही मामले को बहकावे में आकर दर्ज कराने की बात कही जा रही है, जिसने मीडिया में दिए अपने बयान में बताया कि उसने पैसों के लालच और किसी व्यक्ति के बहकावे में आकर यह निर्णय लिया था।

लेकिन अब उसे अहसास हो गया है कि उसने गलती की है, पंचायत की कार्रवाई जायज थी और उनसे उन्हें कोई शिकायत नही है, बल्कि उन्होंने  अपनी शिकायत वापस लेने की बात कही है।

No comments:

Post a Comment