मुख्यमंत्री ने बीजापुर में दी ढेरों सौगात, बस्तर में नहीं रहेगा कोई भुमिहीन - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, January 12, 2021

 

मुख्यमंत्री ने बीजापुर जिले को दी ढेरों सौगात, बस्तर में नहीं रहेगा कोई भुमिहीन 

रायपुर से ज्योतिष कुमार की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 



रायपुर। बघेल ने बीजापुर जिले के कुटरू ,गंगालूर मे तहसील कार्यालय की घोषणा ,लोहा डोंगरी महादेव तालाब सहित जिले के 12 तालाबो का सौंदर्य करण के लिए राशि देने के  दी सहमति आस्था केंद्र दवगुडियो के विकास हेतु दिया बढाई जायेगा राशि ,

बस्तर मे कोई नही रहेगा  भूमिहीन -भूपेश बघेल  

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस वर्ष से कोदो कुटकी का भी न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया जायेगा ।बीजापुर आयोजित आमसभा मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह घोषणा की ।उन्होंने बीजापुर जिले मे कुटरू, गंगालूर मे तहसील कार्यालय की घोषणा भी की ।बघेल ने बीजापुर मे किये जा रहे विकास कार्य लोहा डोंगरी महादेव तालाब के उन्नयन ओर सौन्दर्यकरण के लिए राशि स्वीकृत की सहमति दी ।साथ ही जिले के अन्य 12 तालाबो को गहरी करण एवं सौन्दर्यकरण के लिए राशि स्वीकृत घोषणा की ।जिले के पंहुचविहिन क्षेत्रो के 10 सबको के विकास मे तथा भैरमगढ ,आवापलली, मंदेर बस स्टैंड निर्माण की घोषणा किये ।कोंगपली ओर भद्रकाली मे नये धान खरीदी केंद्र बनाने की घोषणा की  ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर  कहा कि बस्तर संभाग के विकास कार्य के लिए कोई कमी होने नही दिया जायेगा ,।बस्तर की संस्कृति सभ्यता यहाँ के लोगो के  विकास शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद को बढावा देने का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि बस्तर मे प्रतिभा की कमी नही है, सिर्फ अवसर देने की आवश्यकता है ।सरकार सारे अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है ।उन्होंने कहा कि जल जंगल ओर जमीन मे स्थानीय लोगो के अधिकार देने के लिए शासन द्वारा वन अधिकार सामुदायिक व व्यक्तिगत पट्टा देने का कार्य कर रही है ।बस्तर मे भूमिहीन लोगो को भूमि का अधिकार देने  देने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है ।ओर बस्तर  मे कोई भी व्यक्ति भूमिहीन नही रहेगा ।उन्होने कहा कि आज के दौर मे बिजली लोगो की मूलभूत आवश्यकताओ मे  शामिल हो चूकी है,ओर इस क्षेत्र मे बिजली पंहुचाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है ।सरकार द्वारा बन्द स्कुलो को  पुन :प्रारम्भ किया गया है स्थानीय युवाओ को रोजगार का अवसर दिए गए है ।डीएमफ के राशि का उपयोग शिक्षा स्वास्थ्य अजिवीका देने के लिए किया जा राह है ।सरकार द्वारा कुपोषण से लडाई हेतु सुपोषण अभियान की शुरुआत की गई जिससे 77 हजार से  अधिक बच्चे सुपोषित हो चुके हे ।52  प्रकार के लघु वनोपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य से खरीदा  जा रहा है । कोरोना काल मे ग्रामीणो द्वारा महुआ, इमली  का भी संग्रहण किया गया ।जिसका मेहनताना ग्रामीणो को दिया गया ।बीजापुर मे बांस से 8 हजार से अधिक लोगो को  रोजगार मिला है ।बस्तर के लोगो को रोजगार से जोड़कर रखना शासन की प्राथमिकता है  ।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री ओर जिला प्रभारी जयसिंह अग्रवाल ,उद्योग मंत्री कवासी लखमा ,सांसद  बस्तर दीपक बैज ,विधायक विक्रम शाह मण्डावी ने आम सभा को संबोधित किया ।

इस अवसर पर बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ,जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम ,गणमान्य जनप्रतिनिधि, बस्तर कमिश्नर जी आर  चुरेनद्र, आईजी  पी ,सुनदरराज कलेक्टर रितेश कुमार  अग्रवाल पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप सहित जन प्रतिनिधि सहित बडी संख्या मे ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment