ये बात आप शायद ही जानते हैं - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, October 8, 2020

 

ये बात आप शायद ही जानते हैं 

प्रस्तुति - मनितोष सरकार 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 

1 – नवंबर ही एक ऐसा महीना है जिसमें I Love You ज्यादा बोला जाता है।

 

2 – Psychologist कहता है की, आप जितना अपनी फीलिंग को छुपायेंगे, प्यार उतना ही बढ़ता जायेगा।


3 – प्यार में पड़ने वाले डर को Philophobia कहते है।


4 – साइंस के अनुशार एक खुबशुरत चेहरा, एक परफेक्ट बॉडी की तुलना में ज्यादा आकर्षक माना जाता है।


5 – साइकोलोजिस्ट के अनुसार अगर हम किसी से गले लगते है तो नर्वस सिस्टम में ये पेनकिलर का काम करता है।


6 – डेट्स की बात करे तो रोजाना करीब 30 लाख लोग अपने पार्टनर्स के साथ डेट्स पे जाते है।


7 – दुनिया भर के 2 % कपल्स अपने प्यार का इज़हार पहली बार किसी मॉल या सुपरमार्केट में करते है ।


8 – कुछ लोग ऐसे भी होते है – अर्जेंटीना में एक किसान ने अपनी स्वर्गीय पत्नी की याद में सारी जिंदगी एक ‘गिटार’ शेप्ड खेत में खेती की।


9 – 90% पुरुष अपने प्यार का इजहार पहले खुद करते है, इसमें सिर्फ 10% महिलाओ की गिनती है। क्युकी पहले पहल अक्सर पुरुष ही करता है।


10 – “Heart Symbol” का प्रयोग सन् 1250 से हो रहा है।


11 – आपका माइंड तब कम काम करता है, जब आप रोमांटिक मूड में होते है।


12 – बेवफाई हमेशा बर्बाद नहीं करती क्यूंकि इसके Example है MATCH.कॉम के संस्थापक गैरी क्रीमेन इनकी गर्लफ्रेंड इन्हे छोड़ कर चली गयी थी। जिसके गम में इन्होने इस वेबसाइट की शुरुवात की जोड़ो की शादी करना।


13 – 18 वी सदी से Love Marriage की शुरुवात हुई।


14 – साइंटिस्ट का मानना है की प्यार इंसान के दिमाग में एक ऐसी जगह बना लेता है की जहा उसे परमसुख की प्राप्ति होती है।


15 – वैलेंटाइन के दिन कई कैदी जेल से भागकर अपनी प्रेमिका से मिलने जाते है।


16 – एक सर्वे के अनुसार प्यार में धोखा देने वालो लोगो की IQ बहुत कम होती है।


17 – 25% लव मर्रिज ही अच्छी चलती है, 75% केस में तलाक ही होता है।


18 – रोमांटिक रिलेशनशिप रखना एक मानसिक बीमारी है, इस बीमारी को ओब्सेसिव-कंपल्सिव डिसऑर्डर कहते हैं।

No comments:

Post a Comment