सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति का बैठक सम्पन्न - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, October 13, 2020

 

नवागढ़-सार्वजनिक माँ दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड नवागढ़ की बैठक श्री समी गणेश मंदिर प्रांगण में 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 

नवागढ़। छग शासन के संसदीय सचिव नवागढ़ विधायक और समिति के संरक्षक गुरुदयाल सिंह बंजारे,समिति के पदाधिकारी 

सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। बैठक की शुरुआत करते हुए समिति के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी अमित जैन ने वर्ष 2019 के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया,कुछ लोगो के सवाल जवाब खत्म होने के बाद इस वर्ष 2020 में नवरात्रि,दशहरा पर्व को भक्ति पूर्ण वातावरण में कोरोना महामारी के कारण प्रशासन के द्वारा जारी किये गए नियमो को ध्यान में रखते हुए सावधानी और सतर्कता के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।

बैठक के दौरान समिति के संरक्षक विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने आगामी नवरात्रि पर्व को हर्षोल्लास से मनाने के साथ ही पुरे आयोजन को शांति और भक्ति पूर्ण वातावरण में संपन्न करने के लिए जनसहयोग के साथ पुरे कार्यक्रम को पूरा करने के साथ ही नगर में कही बाहर जाकर दानराशि/या चन्दा नही लेने की बात कही,साथ ही उन्होंने आयोजन के लिए अपनी तरफ से एक लाख एक हजार देने की बात कही,उसके साथ ही मूर्ति नपं अध्यक्ष तिलक घोष और राकेश जायसवाल की तरफ से,ज्योत लक्ष्मीचंद जैन,रुँपल टुटेजा,राहुल साहू,मनीष जैन तीनो के द्वारा 51--51 सौ,मुकेश बिसेन,दिलीप साहू और महेंद्र देवांगन वकील के तरफ से 21--21 सौ एल्डरमैन अमित जैन,वीरेंद्र जायसवाल,उपाध्यक्ष आशाराम ध्रुव,पार्षद हेमंत सोनकर,छली श्रीवास,रतन दिवाकर,रमेश निषाद, सूरज सिन्हा के द्वारा 11--11सौ और अर्जुन साहू लेथ,प्रेमु साहू,शांतिलाल साहू और घनश्याम साहू के द्वारा एक-एक हजार देने की बात कही गई।

बैठक की समाप्ति के बाद विधायक श्री बंजारे श्रीगणेश जी महाराज के आरती में शामिल होकर क्षेत्र और नगरवासियो के सुख,शांति और खुशहाली के प्रार्थना की।

आरती के बाद विधायक में पुरे मंदिर परिसर का जायजा लिया और मंदिर समिति की मांग पर एक अतिरिक्त कक्ष के लिए 10 लाख रूपये की तत्काल स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की।

विधायक जी के 10 लाख घोषणा करने के बाद मंदिर समिति और नगर वासियो ने उनको बहुत धन्यवाद दिया,जिस पर विधायक ने कहा की क्षेत्र के साथ ही नगर पंचायत में विकास कार्यो के लिए किसी भी प्रकार का भेदभाव नही करते हुए राशि की किसी भी प्रकार से कमी नही होने देने की बात कही।

बैठक में समिति के अध्यक्ष शक्तिधर दिवान,राकेश जायसवाल,सचित केसरवानी,रुपप्रकाश यादव,रितेश तिवारी,बीरचन्द जैन,मुन्ना तंबोली,पार्षद टीकम पुरी,सोनल खुराना,मनीष जैन,सुरेश देवांगन,सिद्धी तिवारी,रमेश सिन्हा,इस्माइल खान,सत्यम ताम्रकार,दूजे साहू,राजू सिन्हा,भीखम दुबे,संतोष देवांगन,शुभम जैन,रामधुन रजक,संपत साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



बेमेतरा से 
अमर तिवारी की रिपोर्ट
9753998181

No comments:

Post a Comment