मोटर पंप चोरी की आरोपी गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, September 30, 2020

 


थाना नवाग़ढ़ जिला बेमेतरा की कार्यवाही मोटरपम्प चोरी का आरोपी गिरफ़्तार


'हमसफर मित्र न्यूज'। 

नवागढ़ (बेमेतरा) 30 सितंबर बुधवार। प्रार्थी आत्माराम साकिन सलहेघोरी थाना नवाग़ढ़ जिला बेमेतरा द्वारा की रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26/9/2020 की दोपहर को उसके खेत से अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरपम्प और केबल वायर क़ीमती 13500/- को चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देश हुआ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विमल भैस के एवं पुलिस अनुभाग़ी अधिकारी श्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अम्बर सिंह एवं थाना स्टाफ़ द्वारा माल मुलज़िम पता तलाश के दौरानदिनांक 30/9/20 को विवेचना दौरान जानकारी मिली की गाँव का ही शिवचरन जांगड़े  चोरी का मोटर पम्प रखे हुए की शंका ज़ाहिर की गयी जिस पर हमराह थाना स्टाफ़ के मौक़े पर रवाना हो कर संदेह शिवचरन से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया और चोरी की मोटर पम्प और केबल को उसके घर से बरामद किया गया है आरोपी शिवचरन जांगड़े का कृत्य अपराध धारा सादर घटित करना पाए जाने से विधिवत दिनांक 30/09/20 को गिरफ़्तार कर रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है| 

  उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी नवाग़ढ़ निरीक्षक अम्बर सिंह,  प्रधान आरक्षक पवन राजपूत ,आरक्षक रविचंद्रवंशी, हेमप्रकाश  साहू , कमलेश अंचल , अमित यादव  एवम् सैनिक नितेश सिंह की सराहनीय भूमिका  रही।




अमर तिवारी 
बेमेतरा की रिपोर्ट
9753998181

No comments:

Post a Comment