पटवारी का काम कर रहे हैं पंचायत कर्मी, पैसे लेने का है आरोप - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, September 18, 2020

 

पटवारी का काम कर रहे हैं पंचायत कर्मी, पैसे लेने का है आरोप 

मल्हार से पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 




'हमसफर मित्र न्यूज'। 

मस्तुरी। मस्तूरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचपेड़ी में जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाया है कि क्षति पूर्ति राशि दिलाने के  नाम से ग्राम पंचायत भवन में आवेदन भरवाया जा रहा यह कार्य जबकि पटवारियों का है लेकिन पंचायत के  जनप्रतिनिधि द्वारा फार्म भरवाया जा रहा हैं ताकि ग्रामीणों का फार्म जल्द भरकर शासन प्रशासन तक पहुच सके लेकिन कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे एक जनप्रतिनिधि द्वारा पैसा लिया जा रहा है ऐसा दिखाई दे रहा है जब इस मामले में सरपंच से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि यह विरोधियों का काम है कुछ माह से लगातार विरोधियों ने पंचायत की छवि खराब करने में लगे हैं ताकि पंचायत का नाम खराब हो  ऐसा कोई  प्रकार का पैसा नही लिया जा रहा है 


वही सचिव देव सिंह पाटले का कहना है कि जैसे ही मैं पंचायत भवन पहुच कर बैठा ही था तभी गांव के ही एक व्यक्ति आया और फार्म के साथ 200 रुपये रखा हुआ था जो मुझे समझ मे नहीं आया जब बैठे वहां जनप्रतिनिधि से पूछा गया तो उनका कहना उस व्यक्ति को नाश्ता लाने के लिए दिया था जिसे वह नाश्ता नही मिलने पर वापस किया है और मेरे द्वारा किसी से राशि नहीं लिया गया है जो भी मुझ पर आरोप लगाया है वह झूठा साथ ही यह वीडियो 15 दिन पुराना यदि मैं कोई पैसा लेता हो उसी समय इस खबर को वायरल कर देते लेकिन इसे इतने दिनों तक रोक कर रखा गया हैं यह सब विरोधियों का काम है 


वीडियो जो डाला गया इसका जांच किया जाए जिस तरह फ़ोटो को एडिट कर बनाया है मुझे बदनाम किया जा रहा है  एडिट  किए  फोटो का जांच किया जाए जिसमें सच्चाई पता चल जाएगा    मेरे द्वारा कोई पैसा नही लिया जा रहा

No comments:

Post a Comment