कोरोना संकट के बीच भी होगी कॉलेज की परीक्षा
पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
रायपुर 30 जुलाई 2020 कोरोना संकट के बीच प्रदेश में इस दफा बदले हुए अंदाज में कॉलेज व विश्वविद्यालय की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं होगी। यूजीसी की तरफ से परीक्षा के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने फाइनल ईयर व सेमेस्टर परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। इस दफा अंतिम वर्ष के छात्र घर में ही बैठकर प्रश्न पत्र का जवाब लिखेंगे और फिर उसे स्पीड पोस्ट या ईमेल के जरिये परीक्षा केंद्रों में जवाब भेजेंगे।
प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में शिक्षा सत्र 2019-20 के अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर की सभी विषयों की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में आज यहां राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। इसके तहत यू.जी.सी. द्वारा जारी निर्देश के पालन में विद्यार्थियों को प्रश्न प्रत्र ऑनलाइन (ई-मेल आदि) पर भेजने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय कोविड-19 की महामारी के संक्रमण को देखते हुए राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा लिया गया है।
No comments:
Post a Comment