रेत से भरी हाईवे ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर ही मौत - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, September 12, 2020



रेत से भरी हाईवे ने बाइक सवार को रौंदा युवक की मौके पर मौत।

मस्तुरी से नागेंद्र टंडन की रिपोर्ट 



'हमसफर मित्र न्यूज'। 

मस्तुरी। शनिवार 12 सितंबर। मस्तूरी मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूर पर स्थित ग्राम पंचायत टिकारी में रेत से भरी हाईवा जोकि जोंधरा की ओर से आ रही थी टेकारी निवासी बसंत भार्गव अपने हौंडा शाइन मोटरसाइकिल बाइक से घर से मस्तूरी की ओर आ रहा था तभी टिकारी स्कूल के आगे रेत से भरी हाईवे बाइक सवार को रौंद दिया जिससे मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई।दुर्घटना की खबर जैसे ही ग्राम वासियों को हुई मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासियों का हुजूम उमड़ पड़ा। मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंचकर महौल को शांत करवाया एवं हाईवा में दबे युवक को बाहर निकाला। हाईवा रोड के पटरी पर इतना ज्यादा धस चुका था कि मौके पर क्रेन बुलवाकर हाईवा को खींचा गया तब जाकर हाईवा में दबे युवक की शव को बाहर निकला गया। दुर्घटना स्थल पर ग्राम वासियों पुलिस में नोकझोंक होती रही। मस्तूरी पुलिस हाईवा को जप्त कर ऑटो में शव को रख पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया पुलिस आगे जांच में जुटी‌।

No comments:

Post a Comment