लॉकडाउन में बैंक प्रबंधक का मनमानी, कर्मचारी हो सकते हैं संक्रमित - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, September 22, 2020

 

लॉकडाउन में बैंक प्रबंधक का मनमानी, हो सकता है कर्मचारी संक्रमित 

पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 




'हमसफर मित्र न्यूज'। 


बिलासपुर-लॉक डाउन के घोषणा के बाद भी बैंक प्रबंधन मनमानी करते हुए कोरोना दानों को दे रहा है निमंत्रण,,शायद इन्हें अपने और अपने कर्मचारियों से ज्यादा अपना काम प्यारा है,इसलिए खुलेआम उड़ा रहे है नियमों की धज्जियां

लॉक डाउन के घोषणा के बाद भी बैंक प्रबंधन मनमानी करते हुए कोरोना दानों को दे रहा है निमंत्रण,,शायद इन्हें अपने और अपने कर्मचारियों से ज्यादा अपना काम प्यारा है,इसलिए खुलेआम उड़ा रहे है नियमों की धज्जियां

बिलासपुर में हुए 21 से 28 सितंबर तक lockdown का प्राइवेट बैंको व स्मॉल फायनेंस कम्पनियों द्वारा खुला उल्लंघन किया जा रहा है।

नाम न छापने की शर्त पर 1 प्राइवेट बैंक के कर्मचारियों ने  बातचीत में बताया कि उन्हें 1 तिहाई नही बल्कि पूरे स्टॉफ को बैंक बुला कर उन्हें फील्ड में भेजा जा रहा है, जो कि lockdown के नियम का साफ साफ उल्लंघन है।

आपको बता दे कि अगस्त व सितंबर माह बैंक कर्मचारी अधिक मात्रा में कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं।।

कर्मचारियों ने बताया कि उनके बैंक के उच्च अधिकारियों द्वारा उन्हें लोकडॉन में फील्ड में जाने को लेकर बेहद दवाब बनाया जा रहा है। जो कि बहुत ही गंभीर लापरवाही है।

निश्चित तौर पर सम्पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा जरूर की गई है,,लेकिन इसका माखौल उड़ाने में बैंक अधिकारी और कर्मचारी पीछे नही है,,गौरतलब रहर की इसके पूर्व व्यापार विहार के एक फाइनेंस कंपनी में कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद इसे सील कर दिया गया था।बावजूद इसके ऐसा लगता है कि मानो यह लोग इस तरह का काम कर कोरोना को ही निमंत्रण दे रहे है,,साथ ही आ बैल मुझे मार की तर्ज पर कोरोना की चैन को आगे बढ़ा रहे है।

No comments:

Post a Comment