20 सितंबर : जानिए आज के राशिफल में क्या है - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, September 20, 2020

 

20 सितंबर : आज का राशिफल 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 

20 सितंबर 2020 के अनुसार आज आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी की तिथि है. आज रविवार को अधिक मास यानि मलमास का तीसरा दिन है. ध्यान रखें अधिक मास में शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. आज सूर्य कन्या राशि और चंद्रमा तुला राशि में है. राहु काल में शुभ कार्य न करें. आज एन्द्र योग बना हुआ है. दिशा शूल पश्चिम दिशा है. आज नक्षत्र स्वाति है.

आज का राशिफल।

मेष - बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में। बाकी सब ठीक चल रहा है जैसे प्रेम और व्‍यापार। लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य पर बहुत ध्‍यान रखने की जरूरत है।

सूर्यदेव को जल देते हैं। मानसिक तौर पर मजबूत बने रहें लेकिन दुस्‍साहसी न बनें। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ - शारीरिक स्थिति ठीक लेकिन मानसिक स्थिति थोड़ी गड़बड़ रहेगी। पंचम भाव में सूर्य,बुध,चंद्रमा तीनों विराजमान हैं जब चंद्रमा वहां से निकलेंगे तो थोड़ी सी स्थिति आपकी ठीक होगी। लेकिन आज थोड़ा मानसिक स्थिति से आप मद्धिम महसूस करेंगे। प्रेम में वो सरसता या उर्जा नहीं रहेगी। बाकी सब ठीक है। व्‍यावसायिक क्षेत्र में चीजें चलती रहेंगी। पीली वस्‍तु का दान करें।

मिथुन - घर में उर्जा की कमी रहेगी। लोग सुस्‍त बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा क्‍योंकि उर्जा मध्‍यम रहेगी। व्‍यापार और पारिवारिक  करीब-करीब ठीक रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क - ऐसे तो योजनाओं को लेकर बहुत ज्‍यादा अक्रामक रहेंगे लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम ठीक नहीं चल रहा है। इसके कारण थोड़ा परेशान जरूर रहेंगे। सब ठीक हो जाएगा। एक वक्‍त होता है। विजयी होंगे आप। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह - धन के मामले में रिस्‍क न लें। फंस सकते हैं। कुटुम्‍बीजनों में कोई ऐसी बात हो सकती है जिससे मन थोड़ा आहत हो सकता है। बाकी सारी चीजें ठीक हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार, प्रेम, संतान सब करीब-करीब ठीक है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या - थोड़ा मद्धिम महसूस करेंगे। लग्‍न में सूर्य,चंद्रमा,बुद्ध बैठे हुए हैं। चंद्रमा के निकलने के बाद आप थोड़ा बेहतर महसूस करेंगे लेकिन उसके पहले शाम तक थोड़ा मद्धिम महसूस करेंगे। हालांकि कोई परेशानी नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है, व्‍यावसाय ऐसे ही चलता रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें। पीली वस्‍तु दान करें।

तुला - चिंतित बने रहेंगे। मन अनायास और काल्‍पनिक परेशानियों से परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम मध्‍यम है और व्‍यापार धीरे-धीरे चलता रहेगा। परेशान न हों आप संतुलन बनाने में सक्षम होते हैं। चीजें ठीक कर लेंगे आप। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक - आर्थिक मामले सुलझेंगे। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं दिख रहा है, लग्‍नेश के वक्री होने के नाते। इस पर थोड़ा ध्‍यान दें। बाकी गृहस्थ, व्‍यावसाय सब ठीक दिख रहा है।

धनु - पिता के स्‍वास्‍थ्‍य और कोर्ट, कचहरी, राजनीतिक स्थिति को लेकर थोड़ा जरूर चिंतित होंगे लेकिन विजयी होंगे। आपके जीवन में एक सरसता, अच्‍छी उर्जा आ गई है। गुरु के मार्गी होने के कारण। प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं होगी लेकिन व्‍यावसाय और शारीरिक स्थ्‍िाति अच्‍छी हो गई है।

मकर - भाग्‍यवश कोई काम बनेगा लेकिन मान-सम्‍मान को लेकर सचेत रहें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यवसाय और प्रेम सही चलता रहेगा।

कुंभ - आज दिन थोड़ा जोखिम भरा है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सबकुछ में जैसे चलता है चलने दीजिएगा। कोई रिस्‍क न लीजिएगा। चीजें सुधर जाएंगी। फिर आप विजयी होंगे। गणेश जी की वंदना करते रहें।

मीन - बहुत अच्‍छा चल रहा है। बस जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर थोड़ा ध्‍यान दें। बाकी आपका स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब बहुत अच्‍छा हो गया है। चलते रहें। थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है लेकिन विजयी होंगे आप। पीली वस्‍तु पास रखें। बजरंग बली की शरण में बने रहें।



पंडित गणेशदत राजू तिवारी मल्हार जिलाध्यक्ष
विश्व ब्राह्मण महापरिषद बिलासपुर छत्तीसगढ़।

No comments:

Post a Comment