पढ़ाई तुहर द्वार के अंतर्गत बच्चों को अॉफलाइन पढ़ाई ज्यादा कारगर - शिक्षक - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, August 4, 2020

पढ़ाई तुहर द्वार योजना - बच्चों के लिए ऑफलाइन पढ़ाई ज्यादा कारगर

रायपुर से ज्योतिष कुमार की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र'। 


कोविड-19 जैसे महामारी के बाद शिक्षा की शुरुआत बड़ी चुनौती बनी हुई है। जिस चुनौती से लड़ने के लिए सरकार विभिन्न योजनाओं द्वारा बच्चों की शिक्षा की शुरुआत करना चाहती है जिसके अंतर्गत तुहर पढ़ाई तुहर द्वार योजना के द्वारा शिक्षक और स्थानीय शिक्षकों की मदद से बच्चों को शिक्षा मुहैया कराना और इस योजना को सफल बनाते हुए तिल्दा ब्लॉक की पूर्व माध्यमिक शाला खैरखुंट के विजय कुमार तिवारी जो बच्चों के घर जा कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर बच्चों को पढ़ाने में लगे हुए हैं शिक्षक से बात करने पर पता चला कि गांव में इस तरह की शिक्षा वह विगत 5 से 6 वर्षों से दे रहे हैं इसी कारण शिक्षकों और पलकों का मानना है कि ऑफलाइन पढ़ाई जो है ज्यादा कारगर है।
(ज्योतिष कुमार- सबका संदेश डॉट कॉम)

No comments:

Post a Comment