साप्ताहिक घटनाक्रम
तारीख - 12 जुलाई से 18 जुलाई 2020 तक
'हमसफर मित्र'।
12 जुलाई रविवार :-* ऐश्वर्या व अराध्य बच्चन का कोरोना संक्रमित।
* अनुपम खेर के मां, भाई, भाभी और भतीजी को भी कोरोना संक्रमण।
* दुनिया में 5,69,505 लोग कोरोना से अबतक मारें गए।
* देश में 29,089 कोरोना के नए मामले, अबतक 23,187 लोगों की मौत।
* छत्तीसगढ़ में 184 नए कोरोना के मामले, अबतक 19 की मौत।
* बारामूला मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर।
13 जुलाई सोमवार :-
* दुनिया में कुल 1,31,41,232 कोरोना संक्रमित, 5,73,330 की मौत।
* देश में 27,151 नए कोरोना मामले, अबतक 23,727 की मौत।
* छत्तीसगढ़ में 184 कोरोना के नए मामले, 4,265 संक्रमित।
* नेल्सन मंडेला की पुत्री व डेनमार्क के राजदूत जिंजी मंडेला का निधन।
* अनंतनाग जिले में मुठभेड़ से 2 आतंकवादी ढेर।
14 जुलाई मंगलवार :-
* दुनिया में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,77,984 हो गई।
* भारत में आज 28,983 कोरोना के नए मामले, 24,315 लोग मारे गए अबतक।
* छत्तीसगढ़ में 114 कोरोना के नए मामले, अबतक 20 की मौत।
* देश में चूहे और खरगोश के बाद अब इंसानों पर कोरोना के टीके की परीक्षण शुरू।
* बिहार में 16 से 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई।
* नागालैंड में 3.5 तीव्रता से भूकंप का झटका।
15 जुलाई बुधवार :-
* वनवासी कल्याण आश्रम के रास्ट्रीय अध्यक्ष 73 वर्षीय जगदेव रामजी का निधन।
* पुरी दुनिया में 5,83,680 लोग अबतक कोरोना से मारे गए।
* भारत में 24 घंटे में सर्वाधिक 31,467 कोरोना के नए मामले, अबतक 24,928 की मौत।
* छत्तीसगढ़ में आज 163 नए कोरोना मरीज, 4,556 कुल संक्रमित।
* राजस्थान में दो ट्रकों के बीच आपसी भीरंत में 4 की मौत।
16 जुलाई गुरुवार :-
* अहमदाबाद में स्वामी नारायण पंथ की शाखा प्रमुख पुरूषोत्तम प्रियदासजी महाराज का निधन।
* पुरी दुनिया में अबतक 5,88,635 लोगों की मौत कोरोना से हो गई।
* देश में 31,694 कोरोना के नए मामले, अबतक 25,589 की मौत।
* छत्तीसगढ़ में 197 नए कोरोना के मामले, अबतक 21 की मौत।
* गुजरात के राजकोट में 4.8 तीव्रता से भूकंप का झटका।
* तुर्की में टोही विमान दुर्घटना में 7 की मौत।
17 जुलाई शुक्रवार :-
* दुनिया में 5,95,171 लोग अबतक कोरोना से मारे गए।
* भारत में 33,408 कोरोना के नए मामले, अबतक 26,285 की मौत।
* छत्तीसगढ़ में 249 नए कोरोना के मामले, अबतक 24 की मौत।
18 जुलाई शनिवार :-
* अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास 3 या 5 अगस्त को रखने की घोषणा।
* दुनिया भर में अबतक 6,01,624 लोग कोरोना से मारे गए।
* देश में आज 36,119 कोरोना के नए मामले और अबतक 26,826 की मौत।
* छत्तीसगढ़ में 243 कोरोना के नए मामले, अबतक 5,246 संक्रमित।
* बिहार के पटना जिले में ट्रेन और कार की टक्कर से 3 की मौत।

No comments:
Post a Comment