अघोषित बिजली कटौती और लोवोल्टेज को लेकर प्रदर्शन
मल्हार से पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र'।
नगर पंचायत मल्हार के कई वार्डो में बेतहाशा विद्युत कटौती और लो- वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान हैं। लो- वोल्टेज से पंखा, कूलर, टीवी तक नहीं चल पा रहे हैं। इसको लेकर लोगों में असंतोष है। गुरुवार को नगर पंचायत मल्हार के युवा सम्राट ग्रुप द्वारा सब स्टेशन पर विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और विद्युत विभाग के एक्सईएन का घेराव किया। इतनी भीषण गर्मी और तपिश में जहां बिजली विभाग लो- वोल्टेज बिजली की आपूर्ति कर रहा है। इससे पंखा, कूलर तक नहीं चल पा रहा है। भीषण गर्मी से घर के बच्चे परेशान हैं। नगर के लोगों ने बताया कि आये दिन बिजली की बेतहाशा कटौती की जा रही है। विभाग मनमानी आपूर्ति कर रहा है। भीषण गर्मी में लोगों के समक्ष बिजली के साथ ही कई प्रकार के समस्याओं का भी संकट हो जा रहा है। युवा सम्राट ग्रुप ने तत्काल बिजली आपूर्ति रोस्टिंग के हिसाब से लगातार देने की मांग की है। कहा है कि लो-वोल्टेज की समस्या से नगरवासियों को निजात दिलाई जाए। लोवोल्टेज अघोषित बिजली कटौती से परेशानी को लेकर युवा सम्राट ग्रुप ने नगर पंचायत मल्हार को ग्यापन सौंपा और जल्द निष्कर्ष नही निकालने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
गणेशदत्त राजू तिवारी जनप्रतिनिधि मल्हार।
No comments:
Post a Comment