पिछले सप्ताह के प्रमुख घटनाएं संक्षिप्त विवरण.. - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, July 26, 2020


साप्ताहिक घटनाक्रम


तारीख 19 जुलाई से 25 जुलाई तक


'हमसफर मित्र'। 


19 जुलाई रविवार :-
* दुनिया में कोरोना से अबतक 6,07,049 लोग मारे गए।
* देश में आज 40,153 नए कोरोना के मामले, 27,503 की मौत।
* छत्तीसगढ़ में 168 नए कोरोना के मामले, अबतक 24 की मौत।
* बिहार के मधुबनी से दिल्ली जा रहे बस कार से टकराई, 6 की मौत।

20 जुलाई सोमवार :-
* सी आर पाटिल को गुजरात के भाजपा अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
* दुनिया में कोरोना से अबतक 6,10,251 लोग मारे गए।
* देश में आज नए कोरोना के मामले 40,425, अबतक 27,707 की मौत।
* छत्तीसगढ़ में 191 कोरोना के नए मामले, 4 की मौत, अबतक 26 लोग मारे गए।
* सऊदी अरब अमीरात ने अपना पहला मंगल यान 'होप' का प्रक्षेपण किया।
* देश में डीजल की कीमतों में 12 पैसे की वृद्धि की गई।

21 जुलाई मंगलवार :-
* बढ़ते कोरोना के संक्रमण के चलते 21 से 28 जुलाई तक रायपुर, कोरबा और मुंगेली में लॉकडाउन किया गया।
* गायिका ममता चंद्राकर को खैरागढ़ संगीत कला विश्वविद्यालय के कुलपति के लिए चुना गया।
* मध्य प्रदेश के पूर्व गवर्नर लालजी टंडन का 85 वर्ष की उम्र में लखनऊ में निधन।
* धनबाद में कोरोना से 15 दिन में एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई।
* कोरोना संक्रमण के चलते अमरनाथ यात्रा पर सरकार ने रोक लगा दी।
* दुनिया में 6,15,882 लोग अबतक कोरोना से मारे गए।
* देश में 37,488 कोरोना के नए मामले, अबतक 28,770 की मौत।
* छत्तीसगढ़ में आज 133 नए कोरोना का मामला, अबतक 29 की मौत।
* पुछ जिले में बिजली गिरने से 2 की मौत।
* बिहार के पूर्णिया जिले में गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के छह की मौत।
* राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी नलिनी श्रीहरण ने खुदकुशी करने की कोशिश की।

22 जुलाई बुधवार :- सुरेश कश्यप को हिमाचल प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
* दुनिया में 6,22,566 लोगों की मौत कोरोना से अबतक हो गई।
* भारत में एक दिन में 45,508 कोरोना के नए मामले, कुल 29,895 की मौत।
* छत्तीसगढ़ में आज 230 कोरोना के नए मामले, अबतक 29 की मौत।
* 35 वर्ष पूर्व भरतपुर के महाराजा मानसिंह के एनकाउंटर मामले में 11 पुलिस कर्मियों की उम्र कैद की सजा दी गई।
* मुकेश अंबानी दुनिया के 5 वें सबसे अमीर व्यक्ति बने।
* अमेरिका के अलास्का में 7.8 तीव्रता से भूकंप का झटका।

23 जुलाई गुरुवार :-
* दुनिया में कोरोना से अबतक 6,32,856 लोग मारे गए।
* देश में 47,399 कोरोना के नए मामले, अबतक 30,645 लोगों की मौत।
* छत्तीसगढ़ में 371 नए कोरोना के मामले, 5 की मौत।
* चीन ने मंगल पर 'तियानबेन - 1' यान भेजा।

24 जुलाई शुक्रवार :-
* भारत के 5 राज्यों में भूकंप के झटके।
* दुनिया भर में आजतक 6,39, 219 लोगों की मौत कोरोना से हो गई।
* देश भर में आज 48,891 लोग कोरोना संक्रमित, अबतक 31,405 की मौत।
* छत्तीसगढ़ में आज 434 नए कोरोना के मामले, अबतक 36 की मौत।
* बिलासपुर के मटियारी गांव में अपने ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कर खुद वाहन के चपेट में आकर मारें गए।
* प्रख्यात नृत्यांगना अमला शंकर का 101 वर्ष की उम्र में कोलकाता में निधन।
* असम में बाढ़ से अबतक 129 की मौत।

25 जुलाई शनिवार :-
* दिल्ली में एसआई ने टीआई को गोली मारी खुद भी गोली से आत्महत्या कर ली।
* श्रीनगर में हुए मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए।
* दुनिया भर में 1,60,78,913 लोग अबतक कोरोना संक्रमित, 6,45,241 की हुए मौत।
* देश में आज 48,472 नए कोरोना मामले, 32,096 की मौत, 13,85,494 संक्रमित।
* छत्तीसगढ़ में 268 कोरोना के नए मामले, अबतक 39 की मौत, 7,087 संक्रमित।
* मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित।

No comments:

Post a Comment