पार्वती ने क्यों नहीं धारण की मुंड माला - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, July 26, 2020

पार्वती ने क्यों नहीं धारण की मुंड माला 

लेखक - पं. प्रदुम्न जी महाराज, मुढ़ीपार, बिल्हा ।
'हमसफर मित्र'। 

जय श्री राम। 🙏🏻🙏🏻🙏🏻           ,जन्म कोटि लगी रगर  हमारी,,,,  बरु  संभु न त  रहउ कुँवारी ,,,   पार्वती जी ने कहा    महराज  लेकिन  आपके मुण्ड अपने गले मे मैं भी  पहनूँगी  आपके  आपके मुण्ड कहा है  शंकर जी ने कहा   पार्वती यही तो बिडम्बना  है  हमारा कोई मुण्ड नही है  बोले ऐसा क्यों  हमारे इतने मुण्ड  और आपके एक भी नही शंकर जी ने कहा  तुम इतनी बार मरी हो और हम कभी नही मरे है  इसीलिये हमारा कोई मुण्ड नही है  बोले ऐसा क्यों  हमे क्यो मरना पड़ा तुमने अपने हृदय में अमर कथा  अपने मे नही बसाया  और हमने अपने हृदय में अमर कथा हो बसाया     , रचि महेश निज मानस राखा,,, पाइए सु समय शिवा सम भाषा ,,,  पार्वती जी ने कहा  प्रभु मैं भी मरना नही चाहती  क्योंकि,,  जनमत मरत दुशह दुख होई,,  ऐसा मैं ने पढ़ा है कि प्राणी के प्राण  निकलते  है न तो  उसको  उतना ही कष्ट होता है  जितना 1000  हजार बिच्छू का डंक का कष्ट  होता हैं पार्वती जी कहा महराज मैं भी मरना नही चाहती जीना चाहती हूँ मुझे भी  ओ अमर कथा सुना दो जिससे मैं भी सदा के लिये अमर  हो जाऊंगी  फिर मुझे मरना ना पड़े    शंकर जी ने कहा तो इसलिये कथा  सुनना चाहती हो    पार्वती जी के मन मे अमर कथा सुनने  एक और दूसरा  कारण है।
 कल   फिर...
जय श्री राधे राधे🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 पंडित श्री प्रदुम्न जी महराज मुढ़ीपार बिल्हा ९९२६२७३७७२

No comments:

Post a Comment