बिल्हा, बिलासपुर और बोदरी में कम्प्लीट लॉकडाउन घोषित - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, July 20, 2020


बिल्हा, बिलासपुर और बोदरी में लॉकडाउन घोषित

'हमसफर मित्र'। सोमवार 20 जुलाई।

   कलेक्टर ने बिलासपुर जिले के तीन क्षेत्रों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी। बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर ने आज सुबह घोषणा पत्र जारी किया जिसमें कहा गया है कि ज्यादा संक्रमित क्षेत्रों बिलासपुर, बिल्हा और बोदरी में आगामी 23 जुलाई गुरुवार सुबह 5 बजे से 31 जुलाई शुक्रवार शाम 4 बजे तक लॉकडाउन किया जाएगा।

   कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक प्रशासनिक और व्यक्तिगत स्तर पर सतर्कता आदेश कलेक्टर द्वारा जारी कर दिया गया है। इस आदेश में स्पष्ट किया गया है कि राज्य सरकार के सभी कार्यालयों को बंद किया जा रहा है, और ज़िला अथवा डिवीजन स्तर के प्रमुखों के कार्यालय यदि खुले भी रहेंगे तो वहाँ आम नागरिकों को प्रवेश पूर्व अनुमति की आवश्यकता होगी। इनमें पुलिस थाना और चौकी भी शामिल है, यदि आम नागरिक यहाँ प्रवेश करना चाहते हैं तो कार्यालय प्रमुख की अनुमति लेना अनिवार्य रहेगी।

   जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि शासकीय कर्मचारी अॉफिस का काम घर पर करेंगे।वहीं बैंकों को लेकर दिशानिर्देश भी हैं जिसमें बताया गया है कि बैंक न्यूनतम अनिवार्य आवश्यकता तक ही कर्मचारियों का उपयोग किया जाएगा,किसी भी स्थिति में बैंक के भीतर अधिकतम पाँच ग्राहक ही प्रवेश कर सकेंगे। वहीं यह निर्देश भी हैं कि बैंक प्रबंधन कर्मचारियों के लिए सामूहिक आवागमन हेतु कोई वाहन व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराएगा।

   स्थानीय नागरिकों की सुविधा के लिए उचित मुल्य की दुकानें,आटा चक्की, ठेले पर सब्ज़ी, फल बिक्री करने वाले,स्थाई दुकानों अथवा सार्वजनिक स्थानों पर फल, सब्ज़ी, दूध, ब्रेड, चिकन, मटन, मछली, अंडा, बिक्री करने वाले इन सभी को सुबह छ से बारह बजे के बीच अनुमति रहेगी।
वहीं अख़बार बाँटने वाले हॉकर और घर - घर जाकर दूध बाँटने वालों को सुबह साढ़े पाँच बजे से साढ़े नौ बजे तक की अनुमति होगी। दूध वालों के लिए शाम छ से सात बजे तक अतिरिक्त अनुमति दिए गए हैं।

   लॉकडाउन इलाके के सभी नागरिकों को यथासंभव घर पर रहना है और अति अनिवार्य स्थिति में ही घर से बाहर निकलना है। वो भी मास्क पहने हो और सोशल डिस्टेंस का पालन रखा हो।

No comments:

Post a Comment